
Etawah News: चाऊमीन खाने को लेकर हुआ विवाद, युवक को जमकर पीटा
Etawah News: जिले में चाऊमीन खाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की बेरहमी से कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक युवक को पीटते हुए दिखाई दिए। बताते चले कि मामला इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिरारी का है।
यहां गांव में 13 सितंबर को एक युवक ऋषि नाम का चाऊमीन की दुकान पर गया था जहां किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया और विवाद इतना बड़ा कि दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई। (Etawah News) मारपीट में ऋषि नाम का युवक बुरी तरीके से घायल हो गया। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर देखा गया कि कुछ लोग ऋषि के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दिए हैं।
Also Read –Chandauli: बिना सूचना सड़क की खुदाई से ग्रामीण और व्यापारी नाराज़
Etawah News: पुलिस ने दबंगों के खिलाफ नहीं की कार्रवाई
युवक के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर ऋषि अपने परिवार के लोगों के साथ एसएसपी कार्यालय पर पहुंचा जहां पर उसने दबंगो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। (Etawah News) ऋषि ने बताया कि मैं दुकान पर चाऊमीन खाने के लिए गया था तभी अचानक से दुकान पर मौजूद लोगों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी मेरे पिता को भी जमकर पीटा और जब पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन दबंगों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की। इससे पहले भी दबंग हमारे साथ मारपीट करते आए हैं।
परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि गांव में कुछ दबंगों ने मेरे परिवार के शख्स के साथ पिटाई की लेकिन दबंगो के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। (Etawah News) हम चाहते हैं कि दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें सजा।