
Hapur News: शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान हादसा, प्राथमिक विद्यालय में गिरी छत का प्लास्टर
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में बुधवार को बाबूगढ़ छावनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ट्रेनिंग हॉल की छत का प्लास्टर अचानक नीचे गिर गया। उस समय हॉल में बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे। (Hapur News) जोरदार आवाज और धूल उड़ने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
Also Read – Meerut News: रालोद का बड़ा फैसला, बाढ़ पीड़ितों की मदद को विधायक और सांसद देंगे एक माह का वेतन
स्कूल में चल रही थी ट्रेनिंग
बुधवार को भारी बारिश के चलते जिले में कक्षा 12 तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया था। हालांकि शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था। इसी दौरान प्राथमिक विद्यालय के जर्जर हॉल का प्लास्टर अचानक गिर पड़ा। (Hapur News) कई शिक्षक घबराकर भागते हुए बाहर निकले। इस हादसे में कुछ शिक्षकों को हल्की खरोंचें जरूर आईं, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं पहुंची।
Also Read – Rapido Rider: रैपिडो बुक करने पर आया ‘पियक्कड़’ राइडर, उसे पीछे बिठा खुद बाइक चलाकर घर पहुंचा कस्टमर
लंबे समय से खराब है भवन
शिक्षकों ने बताया कि स्कूल भवन की हालत लंबे समय से खराब है और इसकी कई बार शिकायत भी की जा चुकी है, (Hapur News) लेकिन अब तक मरम्मत नहीं कराई गई। उनका कहना है कि अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने सुरक्षित भवन में प्रशिक्षण कराने की मांग की है।
बीएसए का बयान
इस मामले पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर ने कहा कि “घटना की जानकारी मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया। सौभाग्य से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। संबंधित विद्यालय भवन की जांच कराई जाएगी और जल्द ही आवश्यक मरम्मत कार्य कराया जाएगा। (Hapur News) शिक्षकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है, इसलिए आगे से ट्रेनिंग केवल सुरक्षित भवनों में ही कराई जाएगी।”