Lucknow News: IPS अफसर यमुना प्रसाद के घर बड़ी चोरी! कैश-सिल्वर से लेकर टोटियां तक गायब, दर्ज हुई FIR

Lucknow News: IPS अफसर यमुना प्रसाद के घर बड़ी चोरी! कैश-सिल्वर से लेकर टोटियां तक गायब, दर्ज हुई FIR

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शामिल चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। तेजी के साथ सामने आ रही ग्रामीण इलाकों में बड़ी-बड़ी चोरी की वारदातों के बीच अब चोरों ने लखनऊ के पास इलाके में एक ऐसी चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसने शहर की पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती को जन्म दे दिया है। दरअसल, राजधानी लखनऊ के विकासनगर के रहने वाले IPS अफसर व मौजूदा समय में नोएडा के DCP यमुना प्रसाद के घर में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। (Lucknow News) बताया जाता है कि चोरों ने खिड़की की ग्रिल काटकर घर में एंट्री की और करीब 50 हजार नकद, चांदी के सिक्के-बर्तन, घड़ियां, गिफ्ट आइटम और यहां तक कि बाथरूम की टोटियां तक चोरी कर लीं। खास बात यह है कि जिस अफसर ने कभी माफिया मुख्तार अंसारी को लग्जरी एम्बुलेंस मामले में बेनकाब किया था, उन्हीं के लखनऊ स्थित घर को चोरों ने निशाना बनाया। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

Lucknow News: नोएडा में DCP के पद पर कार्यरत हैं IPS यमुना प्रसाद

मिली जानकारी के मुताबिक, IPS यमुना प्रसाद का लखनऊ के विकासनगर में घर है, जहां वह काफी समय से परिवार के साथ नहीं रहते। उनकी तैनाती मौजूदा समय में नोएडा में DCP के पद पर है। घर की देखभाल उनके रिश्तेदार असित सिद्धार्थ करते हैं। (Lucknow News) उन्होंने बताया कि 22 सितंबर की शाम जब वह घर पहुंचे तो बिजली नहीं थी। अगले दिन बिजली विभाग की टीम आई और घर खोला गया तो भीतर का नजारा देखकर होश उड़ गए। खिड़की की ग्रिल कटी हुई थी, अलमारियां टूटी-बिखरी थीं और पूरा घर अस्त-व्यस्त था।

Also Read –MiG-21 Retirement: दुश्मनों का काल ‘MiG-21’ रिटायर…, एयरफोर्स में अब शामिल होगा ये खतरनाक लड़ाकू विमान

बाथरूम से 20 टोटियां भी ले गए चोर, थाने में दर्ज हुई FIR

घटना के बाद नोएडा DCP ने लखनऊ के स्थानीय विकासनगर थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक, चोर करीब 50 हजार नकद, 10 चांदी के सिक्के, तीन कलाई घड़ी, दो दीवार घड़ी, चांदी के गिलास और कटोरी समेत कई गिफ्ट आइटम चोरी कर ले गए। (Lucknow News) इतना ही नहीं, उन्होंने बाथरूम की करीब 20 टोटियां भी उखाड़ लीं। यह घटना बताती है कि चोरों का गिरोह कितनी बारीकी से घर को खंगालकर गया। आमतौर पर चोरी में नकदी, गहने या इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाए जाते हैं लेकिन टोटियों तक का चोरी होना पुलिस के लिए जांच का नया एंगल बन गया है।

जांच में जुटी पुलिस, खंगाले जा रहे CCTV फुटेज

घटना की जानकारी विकासनगर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि संदिग्धों का सुराग मिल सके। (Lucknow News) पुलिस का मानना है कि घर लंबे समय से खाली था, इसलिए चोरों ने इसे आसान निशाना समझा। शुरुआती जांच में प्रोफेशनल गैंग के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

Also Read –Bihar News: PM मोदी ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का किया शुभारंभ, ब‍िहार की मह‍िलाओं को म‍िली 10-10 हजार रुपये की सौगात

जानिए! कौन हैं IPS यमुना प्रसाद, मुख्तार अंसारी केस से मिली नई पहचान

साल 1977 में सिद्धार्थनगर जिले में जन्मे यमुना प्रसाद ने संघर्षों से भरी जिंदगी जी है। स्टेट PCS से लेकर यूपी कैडर में IPS बनने तक उनका सफर आसान नहीं रहा। 2014 में वाराणसी में बतौर एएसपी उन्होंने नरेंद्र मोदी के चुनावी प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाली थी लेकिन वह तब सुर्खियों में आए, जब पंजाब में माफिया मुख्तार अंसारी की फर्जी रजिस्ट्रेशन वाली लग्जरी एम्बुलेंस को पकड़ने का मामला उन्होंने दर्ज किया। उसी केस के चलते मुख्तार अंसारी को यूपी लाया जा सका। (Lucknow News) अब उन्हीं सख्त अफसर के घर पर चोरी होना राजधानी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )