
UP News: KNIPSS, सुलतानपुर के MBA विभाग की फेयरवेल पार्टी में झलकी विदाई की मिठास और भविष्य के सपनों की उड़ान
UP News: के.एन.आई.पी.एस.एस. कॉलेज, सुलतानपुर के एम.बी.ए. विभाग की फेयरवेल पार्टी का आयोजन विधि संकाय के भव्य ऑडिटोरियम में बड़े ही उत्साह और जोश के साथ किया गया। यह दिन विद्यार्थियों के लिए भावनाओं से भरा रहा, जहां एक तरफ पुराने दोस्तों से विदाई की कसक थी, वहीं दूसरी तरफ भविष्य की उड़ान भरने का जोश भी दिखाई दिया।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सुशील कुमार सिंह रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के पथ पर अग्रसर रहने और जीवन में सकारात्मक सोच अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “हर छात्र के अंदर एक विशेषता होती है, बस जरूरत होती है उसे पहचानकर आगे बढ़ने की।”
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, कविता पाठ जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही बुद्धि कौशल से जुड़ी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिन्होंने समां बांध दिया और माहौल को रोचक बना दिया।
फेयरवेल के इस खास मौके पर ‘मिस्टर फेयरवेल’ अनुराग और ‘मिस फेयरवेल’ निकिता श्रीवास्तव को चुना गया। इन दोनों को उनके संपूर्ण व्यक्तित्व, व्यवहार और योगदान को देखते हुए यह सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम में छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था। द्वितीय वर्ष के छात्रों ने अपने जूनियर्स के साथ मिलकर आयोजन को यादगार बना दिया। कार्यक्रम की हर एक गतिविधि में सौहार्द और टीमवर्क की झलक साफ नजर आई।
कार्यक्रम के अंत में प्रबंध संकाय की निदेशक डॉ. इंद्रजीत कौर ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “आप सबने जो भी सीखा है, उसे जीवन में रोजमर्रा के प्रबंधन में उतारें। यही आपके करियर और जीवन को सफल बनाएगा।”
इस सफल आयोजन में विभांशु श्रीवास्तव, संस्कृति नौगइया, स्वाती पांडे, कुमार उत्तम, भूमिका सोनी, शुभ गर्ग, रिज़वान खान सहित अन्य छात्रों का योगदान सराहनीय रहा।
इस खास मौके पर कॉलेज के अनेक गणमान्य शिक्षक व अधिकारीगण भी उपस्थित रहे जिनमें डॉ. टीनू कौर, डॉ. राहिबा भास्कर सिंह, श्री विनीश नाथ ओझा, श्री आनंद कुमार सिन्हा, डॉ. दीपक कुमार, श्री प्रदीप तिवारी, सुश्री सुप्रिया सिंह, श्रीमती रेनू यादव, श्री अरुण सिंह और श्री विकास तिवारी प्रमुख रहे।