
Kaushambi News: एम्बुलेंस न मिलने पर बाइक से शव ले जाकर किया अंतिम संस्कार
Kaushambi News: न एम्बुलेंस, न चार कंधे…, बाइक से शव ले जाकर किया अंतिम संस्कार, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल। जनपद कौशाम्बी से एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जो देख कर हैरान कर देगा। जनपद में एक बाइक में शव को रख कर उसका अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है। (Kaushambi News) जैसे ही इस वीडियो को प्रशासन ने देखा वैसे ही प्रशासनिक अमला में हड़कंप मच गया है।बताया जा रहा है कि यह वीडियो कड़ा थाना क्षेत्र के मोहम्मद पुर गांव का है।
जहां 47 वर्षीय महिला फांसी के फंदे से झूल कर अपनी आत्मा हत्या कर ली। जिससे कि मैका पक्ष के लोगों को जब पता चला तो परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। जहां की रहने वाली बुधरानी (47) घर पर अकेली रहती थी। (Kaushambi News) इनके पति छंगूलाल (50) अपने छोटे बेटे के साथ गाजियाबाद में रहकर नौकरी करते हैं। जबकि बड़ा बेटा दुबई में रहता है। इसके पड़ोस में रहने वाले रामलाल ने बताया कि रविवार की रात बुधरानी काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो लोगों को कुछ अजीब लगा।
Also Read –Lucknow News: ड्यूटी के बीच रीलबाज के साथ सुट्टा मारते दारोगा साहब का वीडियो हुआ वायरल, जांच शुरू
इसके बाद दरवाजे के बाहर से आवाज लगाई, लेकिन दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।जब शव परिजनों को पोस्टमॉर्टम हाउस से मिला तो साधन उपलब्ध नहीं होने और परिजन महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस से अपने घर तक बाइक से ले गए। (Kaushambi News) किसी ने बाइक से शव लेकर जाने का वीडियो बनाकर लिया।जिसका वीडियो किसी बाइक वाले ने बना लिया था, वीडियो में बाइक से शव लेकर जाने वाला व्यक्ति बोलता दिखाई दे रहा है कि गाड़ी नहीं मिलने की वजह से शव को ऐसे ले जाना पड़ रहा है। जैसे ही इस पूरी घटना की जानकारी प्रशासनिक अमला को होती है तो वैसे ही प्रशासनिक अमला में हड़कंप मच गया। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि न्यूज़ ट्रैक अपना भारत नहीं करता है।