Nepal News: सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं

Nepal News: सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं

Nepal News: नेपाल की पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की देश की अंतरिम प्रधानमंत्री बन गई हैं. उन्होंने शुक्रवार, 12 सितंबर की रात पद की शपथ ली. नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने भारतीय समयानुसार रात लगभग 9.30 बजे अपने आवास पर सुशीला कार्की को पद की शपथ दिलाई. (Nepal News) इस कुर्सी पर बैठने वाली सुशीला कार्की देश की पहली महिला हैं. हालांकि, वे बतौर अंतरिम प्रधानमंत्री अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, शपथ के तुरंत बाद सुशीला कार्की ने अपनी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग ली. इसमें 4 मार्च, 2026 को आम चुनाव कराने का प्रस्ताव भी दिया गया. 6 महीने बाद चुनाव कराने की आधिकारिक घोषणा जल्द की जा सकती है.

देश के मौजूदा हालात को देखते हुए कार्की इमरजेंसी लागू करने की भी सिफारिश कर सकती हैं. (Nepal News) उनकी कैबिनेट की सिफारिश पर अगर राष्ट्रपति मंजूरी देते हैं, तो पूरे नेपाल में इमरजेंसी लागू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें -‘सिर्फ साथ रहने से पति के घर पर पत्नी का मालिकाना हक नहीं हो जाता’, दिल्ली HC ने ऐसा क्यों कहा?

वहीं, शुक्रवार को नेपाल के Gen Z ग्रुप ने एलान किया था कि वो सुशीला कार्की की लीडरशिप के लिए तैयार हैं. हालांकि, उन्होंने कई शर्तें रखीं, जिनमें संसद को भंग किया जाना सबसे मुखर और बड़ी डिमांड है.

एक अनुभवी जज और भ्रष्टाचार पर अपने कड़े रुख के लिए जानी जाने वालीं सुशीला कार्की, ये अनुभवी जज बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की पूर्व छात्रा रही हैं. (Nepal News) लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्की ने कहा था कि उन्हें इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में नौकरी का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया क्योंकि उनकी ‘किस्मत कुछ और ही थी.’

ये भी पढ़ें –Chandauli: चंदौली में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ

पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की पिछली सरकार बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बाद गिर गई थी. इसके बाद केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उनके अलावा पिछली सरकार के कई शीर्ष नेताओं को इस्तीफा देना पड़ा था.

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )