Online Betting App Case: पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को ईडी का समन, उर्वशी रौतेला की पेशी आज

Online Betting App Case: पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को ईडी का समन, उर्वशी रौतेला की पेशी आज

Online Betting App Case: अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई तेज हो गई है। एजेंसी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को पूछताछ के लिए समन भेजा है। उन्हें 22 सितंबर को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। यह इस केस में तलब किए गए तीसरे पूर्व क्रिकेटर हैं।

Online Betting App Case: क्रिकेटरों और अभिनेताओं पर शिकंजा

ईडी की जांच 1xBet नामक अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म से जुड़ी है। इसी कड़ी में एजेंसी इससे पहले पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से भी पूछताछ कर चुकी है। वहीं सोमवार को अभिनेत्री और पूर्व टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया गया। (Online Betting App Case) बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा ने भी मंगलवार को ईडी के सामने पेश होकर पूछताछ का सामना किया। इसके अलावा इस प्लेटफॉर्म की ब्रांड एंबेसडर रहीं अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को भी समन किया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुईं। उनके आज ईडी के समक्ष पेश होने की संभावना है।

Also Read –Himachal Heavy Rain: हिमाचल से लेकर जम्मू तक…, बारिश ने बढ़ायी पहाड़ों पर आफत, भूस्खलन से यातायात ठप

करोड़ों के घोटाले की जांच

एजेंसी का कहना है कि ये सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म फर्जी विज्ञापनों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के जरिए लगातार सक्रिय हैं। इन पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और टैक्स चोरी के आरोप हैं। (Online Betting App Case) जांच में सामने आया है कि तकनीकी कंपनियों और मीडिया घरानों को भी इन प्लेटफॉर्म से मोटी रकम बतौर विज्ञापन दी गई। इसी सिलसिले में गूगल और मेटा के प्रतिनिधियों को भी ईडी ने तलब किया था।

कानूनों का उल्लंघन और बड़े खुलासे

इन ऐप्स पर मनी लॉन्ड्रिंग, विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) और टैक्स चोरी जैसे गंभीर मामलों में गड़बड़ी के आरोप हैं। एजेंसी का मानना है कि इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए बड़ी मात्रा में पैसा अवैध रूप से देश से बाहर भेजा गया है।

Also Read –Chandauli: चंदौली में असलहा तस्कर गिरफ्तार, 5 विदेशी पिस्टल बरामद

फिलहाल जांच एजेंसी का अनुमान है कि देश में करीब 22 करोड़ लोग इन सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े हुए हैं, जिनमें से 11 करोड़ नियमित उपयोगकर्ता हैं। केंद्र सरकार ने 2023 में इनके प्रचार पर रोक का निर्देश दिया था, लेकिन इसके बावजूद कई नामी हस्तियों ने इन प्लेटफॉर्म्स के विज्ञापन किए। (Online Betting App Case) अब ईडी का कहना है कि ऐसे सभी लोग जांच के दायरे में हैं और जल्द ही उनसे भी पूछताछ हो सकती है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )