PM Modi Birthday: जन्मदिन पर ट्रंप का सरप्राइज कॉल, पीएम मोदी ने कहा – ‘थैंक्यू, माय फ्रेंड’

PM Modi Birthday: जन्मदिन पर ट्रंप का सरप्राइज कॉल, पीएम मोदी ने कहा – ‘थैंक्यू, माय फ्रेंड’

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना रुख पूरी तरह से बदल दिया। रूस से तेल खरीद और यूक्रेन युद्ध में भारत की भूमिका को लेकर हफ्तों तक आलोचना करने के बाद, उन्होंने अब गर्मजोशी से शुभकामनाएं दीं और शांति के समर्थन में नई दिल्ली की भूमिका की सार्वजनिक रूप से सराहना की।

पिछले कई महीनों से ट्रंप भारत की रूस से तेल आयात नीति की कड़ी आलोचना कर रहे थे। (PM Modi Birthday) उन्होंने भारत को यूक्रेन युद्ध को लंबा खींचने में एक भागीदार बताया और भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत का भारी शुल्क भी लगाया। लेकिन मंगलवार को, एक प्रतीकात्मक कदम के तहत, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया। इस बार न कोई आरोप थे, न आलोचना सिर्फ जन्मदिन की शुभकामनाएं और शांति की दिशा में भारत के सहयोग के लिए धन्यवाद।

Also Read –Gorakhpur Student Murder Case: मवेशी चुराने आए थे गो तस्कर, युवक ने शोर मचाया तो अगवा कर लिया, बाद में शव मिला

ट्रंप ने “ट्रुथ सोशल” पर लिखा, अभी-अभी अपने मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक शानदार फोन बातचीत हुई। मैंने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं! वह बेहतरीन काम कर रहे हैं। नरेंद्र: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त करने में सहयोग देने के लिए धन्यवाद!

प्रधानमंत्री मोदी ने भी हमेशा की तरह संतुलित प्रतिक्रिया दी और X पर लिखा, मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप, जन्मदिन की शुभकामनाओं और आपके फोन कॉल के लिए धन्यवाद। जैसे आप, मैं भी भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। (PM Modi Birthday) यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपके प्रयासों का समर्थन करते हैं।

Also Read –PM Modi: PM मोदी को मिले 1300+ तोहफे होंगे नीलामी के लिए उपलब्ध, आज से लगेगी बोली

यह संवाद केवल समय की दृष्टि से ही नहीं, बल्कि हालिया घटनाओं के ठीक विपरीत रुख को दर्शाने के लिए भी उल्लेखनीय था। कुछ ही सप्ताह पहले तक वाशिंगटन भारत की आलोचना कर रहा था, मॉस्को से तेल खरीद को युद्ध को बढ़ावा देने वाला कदम बता रहा था, और इसी के आधार पर भारतीय उत्पादों पर 25% का एक अतिरिक्त टैरिफ लगा चुका था।

उस समय भारत-अमेरिका संबंधों में तनातनी चरम पर थी व्यापार वार्ताएं ठप थीं और दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण माहौल था। (PM Modi Birthday) लेकिन सितंबर की शुरुआत में ही कूटनीतिक माहौल बदलने लगा। (PM Modi Birthday) 6 सितंबर को ट्रंप ने अपना लहजा नरम किया, भारत-अमेरिका संबंधों को “विशेष” बताया और कहा कि “चिंता की कोई बात नहीं है।

पीएम मोदी ने भी तेजी से प्रतिक्रिया दी, अमेरिका को “निकटतम मित्र और स्वाभाविक साझेदार” बताया। इसके बाद के दिनों में, ट्रंप ने व्यापार तनाव को कम करने के संकेत दिए और विश्वास जताया कि वार्ताएं सफल होंगी। वहीं मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों की “असीम संभावनाओं” की बात की। (PM Modi Birthday) इसी पृष्ठभूमि में मंगलवार की फोन बातचीत को मेल-मिलाप की पहली कड़ी के रूप में देखा जा रहा है। महीनों से भारत अपने रुख पर अडिग रहा है, खासकर डेयरी और कृषि क्षेत्रों को अमेरिका के लिए खोलने के दबाव का विरोध करते हुए, जिसे भारत अपने करोड़ों किसानों के लिए विनाशकारी मानता है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )