Lucknow News: कैसरबाग में 8 किलो गांजे के साथ पकड़ा गया ऑटो चालक, स्थानीय बोले- ‘जानबूझकर फसाया गया’

Lucknow News: कैसरबाग में 8 किलो गांजे के साथ पकड़ा गया ऑटो चालक, स्थानीय बोले- ‘जानबूझकर फसाया गया’

Lucknow News: लखनऊ के अलग अलग इलाकों में गांजा तस्करी करने से जुड़े अनेकों मामले सामने आते हैं। ऐसे में तस्करी करने वाले गैंग की धड़पकड़ के लिए लखनऊ पुलिस भी पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ चुकी है। बीते मंगलवार देर रात लखनऊ के कैसरबाग इलाके में पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में मैकू नाम के एक ऑटो चालक को धर दबोचा। बताया जाता है कि मैकू के ऑटो में जांच के दौरान 8 किलो गांजा बरामद हुआ है। मैकू को दबोचने पहुंची पुलिस टीम की उसकी बहन सोनाली से काफी देर तक झड़प हुई। सोनाली के अलावा अन्य स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑटो चालक मैकू को फंसाया गया है, पुलिस को इस मामले की गहनता से जांच करनी चाहिए।

Also Read –Suprem Court: ‘जाओ, भगवान से खुद कुछ करने के लिए कहो.. भगवान विष्णु की खंडित मूर्ति बदलने पर CJI का जवाब

Lucknow News: रंगे हाथों ऑटो में पकड़ा 8 किलो गांजा तो पुलिस से भिड़ी बहन

मिली जानकारी के अनुसार, मैकू अपनी बहन सोनाली के साथ कैसरबाग इलाके में रहता है। परिवार में और कोई साथ नहीं है। मैकू ऑटो चलाकर अपना और बहन का पेट पालता है। बताया जाता है कि मंगलवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मैकू के ऑटो से करीब 8 किलो गांजा बरामद किया। (Lucknow News) पुलिस गांजे को कब्जे में लेकर व मैकू को हिरासत में लेकर थाने ले जाने लगी कि इसी बीच मैकू की बहन सोनाली ने पुलिस से झड़प शुरू कर दी। मौके पर सोनाली लगातार ये कहती रही कि उसके भाई को फसाया गया है लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी और मैकू को अपने साथ ले गयी।

Also Read –PM Modi Birthday: PM मोदी को जन्मदिन पर देशभर से शुभकामनाएं, राहुल गांधी-शाह-नीतीश और CM योगी ने दी बधाई

स्थानीय बोले- ‘अच्छे लोग हैं, किसी ने फसाया है’

मैकू के पड़ोस में रहने वाली महिला ने बताया कि मैकू और उसकी बहन एक साथ रहते हैं और बहुत अच्छे स्वभाव के हैं। उनका कहना है कि मैकू के घर के बाहर कुछ लोग गांजा बेचते हैं। मैकू और उसकी पत्नी ने कई बार उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वे लोग मारपीट और धमकी पर उतारू हो जाते। (Lucknow News) उन्होंने कहा कि इसी वजह से मैकू को फंसाया गया है। पुलिस को इस मामले में बिना जांच के कोई कार्रवाई नहीं करनी चाहिए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )