
Bareilly Firing: थैंक्स CM! जो कहा वहीं किया….दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले बदमाश ढेर, पिता ने जताया आभार
Bareilly Firing: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर बीते 12 सितंबर को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने नौ राउंड फायरिंग की थी। घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में था। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्ट्रेस के परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिया था। वारदात के 48 घंटे के अंदर यूपी पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।
एनकाउंटर को लेकर यूपी एसटीएफ के एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि यूपी, दिल्ली और हरियाणा की पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुराने रिकॉर्ड औ सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की गयी। (Bareilly Firing) उन्होंने बताया कि पुलिस को इनपुट मिला था कि रोहतक का रविंद्र उर्फ कल्लू और सोनीपत निवासी अरूण बरेली पहुंचने वाले हैं। (Bareilly Firing) इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की। लेकिन तभी दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ की ओर से की गयी जवाबी फायरिंग में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गये। जिन्हें पुलिस तुरंत अस्पताल ले गयी। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Also Read –‘जाओ, भगवान से खुद कुछ करने के लिए कहो.. भगवान विष्णु की खंडित मूर्ति बदलने पर CJI का जवाब
Bareilly Firing: एनकाउंटर पर दिशा पाटनी के पिता ने कहाः धन्यवाद
अपराधियों के मारे जाने के बाद एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता और पूर्व डीएसपी जगदीश पाटनी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को धन्यवाद दिया है। वीडियो में जगदीश पाटनी ने कहा कि वह और उनका पूरा परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आभारी हैं। (Bareilly Firing) घटना के बाद मुख्यमंत्री ने जैसा मुझसे कहा था। उसी के अनुरूप बेहद कम समय में अपराधियों की तलाश कर कठोर कार्रवाई की गयी है। जगदीश पाटनी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से दूरभाष पर बातचीत कर उन्हें धन्यवाद दिया। सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी सरकार और पुलिस समाज को भयमुक्त बना रही है।
सोशल मीडिया पर गैंग ने ली थी जिम्मेदारी
बीते 12 सितंबर की सुबह यूपी के बरेली जनपद में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। (Bareilly Firing) सोशल मीडिया पर एक गैंग ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। घर पर फायरिंग होने के बाद परिवार दहशत में आ गया था। वहीं पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया था।
गैंग ने बताया था कि एक्ट्रेस की बहन खुशबू पाटनी के कथावाचक प्रेमानंद महाराज और अनिरूद्धाचार्य पर की गयी टिप्पणी का यह बदला लिया गया है। घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया और पीड़ित परिवार से फोन पर बातचीत की थी। मुख्यमंत्री ने परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया था। घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुटी थी। लगभग ढाई हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये और फिर आरोपियों की पहचान होते ही एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया।