
National Film Award: शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड तो मिला, मगर पैसे कट गए
National Film Award: शाहरुख खान को फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स मिला. 23 सितंबर को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके लिए उन्हें रजत कमल और एक सर्टिफिकेट के साथ कैश प्राइज़ दिया गया. (National Film Award) आमतौर पर इस कैश प्राइज़ में 2 लाख रुपये दिए जाते हैं. मगर शाहरुख के केस में इसमें 50 परसेंट की कटौती की गई है. यानी उन्हें सिर्फ 1 लाख रुपये ही दिए गए.
शाहरुख को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला. कुछ अन्य कैटेगरीज़ के साथ ये अवॉर्ड जीतने वाला शख्स भी रजत कमल का हक़दार होता है. इसके साथ उसे 2 लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान है. (National Film Award) मगर नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के नियमों के अनुसार, जब दो लोग सामूहिक रूप से एक अवॉर्ड जीतते हैं, तो कैश प्राइज़ दोनों के बीच बंट जाता है. शाहरुख और विक्रांत के केस में ऐसा ही हुआ. (National Film Award) चूंकी शाहरुख खान ये अवॉर्ड, विक्रांत मैसी के साथ शेयर कर रहे हैं, इसलिए ये कैश प्राइज़ भी उन दोनों के बीच बंट गई. विक्रांत मैसी को ‘12th फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया. ऐसे में उन दोनों को मेडल और सर्टिफिकेट तो अलग-अलग मिले. मगर कैश प्राइज़ 50-50 हो गया.
ये भी पढ़ें –बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दांव, पटना में CWC की ऐतिहासिक बैठक
रोचक बात ये है कि इस साल ऐसी कई कैटेगरीज़ हैं, जहां नेशनल अवॉर्ड शेयर किए गए. बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड विजयाराघवन (पूक्कालम) और MS भास्कर (पार्किंग) के बीच शेयर हुआ. (National Film Award) बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल को जानकी बोडीवाला (वश) और उर्वशी (उल्लोझुक्कु) के बीच साझा किया गया. ऐसा ही बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट, बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले और कुछ दूसरी कैटेगरीज़ में भी हुआ है.
अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो शाहरुख पिछले कुछ समय से पोलैंड में अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग कर रहे थे. ?(National Film Award) नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी के लिए वो अपने डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ दिल्ली आए. यहां उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया गया. शाहरुख के अलावा रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला. उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म ‘मिसेज चैटर्जी वर्सज नॉर्वे’ के लिए दिया गया.
ये भी पढ़ें –आज़म खान की रिहाई पर शिवपाल यादव ने जताई खुशी, कहा- सरकार ने झूठे मुकदमों में फंसाया