
PM Modi in Banswara: बांसवाड़ा में PM मोदी का जलवा, कांग्रेस को लिया आड़े हाथों, कहा- ‘ प्रदेश को अपराध का केंद्र बना दिया’
PM Modi in Banswara: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की पावन धरती बांसवाड़ा से देश के विकास और बिजली क्षेत्र में भारत की बढ़ती शक्ति का एक नया अध्याय लिखा है। पीएम मोदी ने यहां एक विशाल कार्यक्रम में ₹90,000 करोड़ से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई, जिनमें जोधपुर से दिल्ली कैंट और बीकानेर से दिल्ली कैंट के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि आज देश बिजली की अभूतपूर्व रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, और इस विकास में देश का हर राज्य शामिल है, जिसे समान प्राथमिकता दी जा रही है।
Also Read –राजा भैया की पत्नी पर अपनी बीमार-बूढ़ी मां को जूतों से पीटने का आरोप, बेटे ने जारी किया वीडियो
PM Modi in Banswara: वंदे भारत समेत तीन ट्रेनों की सौगात
बांसवाड़ा में पीएम मोदी ने जिन तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, वे राजस्थान और देश के अन्य हिस्सों के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी। इन ट्रेनों में दो वंदे भारत एक्सप्रेस (जोधपुर-दिल्ली कैंट और बीकानेर-दिल्ली कैंट) शामिल हैं, जो राजस्थान की राजधानी दिल्ली से तेज गति से जोड़ेंगी। (PM Modi in Banswara) इसके अलावा, उदयपुर से चंडीगढ़ के बीच 22 डिब्बों वाली एलएचपी (LHB) ट्रेन का शुभारंभ भी किया गया। इन परियोजनाओं का सीधा संदेश है कि राजस्थान अब तेज विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है।
कांग्रेस पर PM मोदी का सीधा ‘हमला’: पेपर लीक और भ्रष्टाचार
Also Read –चंदौली में स्वच्छ भारत मिशन एवं ग्रामीण विकास की समीक्षा बैठक संपन्न
पीएम मोदी ने इस मौके पर राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में राजस्थान पेपर लीक का केंद्र बन गया था, जिसने लाखों युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जल जीवन मिशन जैसी महत्वाकांक्षी योजना को भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया। (PM Modi in Banswara) प्रधानमंत्री ने बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जैसे आदिवासी बहुल इलाकों में कांग्रेस के शासन को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि इन जगहों पर अपराध और अवैध शराब का कारोबार खूब पनपा, महिलाओं पर अत्याचार चरम पर था, और बलात्कारियों को संरक्षण दिया जा रहा था। पीएम मोदी ने दावा किया कि जब राज्य की जनता ने भाजपा को मौका दिया, तब हमने कानून व्यवस्था को मजबूत किया और विकास परियोजनाओं में तेजी लाई।
‘आजादी के 70 साल बाद भी 18,000 गांवों में बिजली नहीं’
प्रधानमंत्री मोदी ने बिजली के महत्व पर ध्यान न देने के लिए कांग्रेस की पिछली सरकारों को कटघरे में खड़ा किया। (PM Modi in Banswara) उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में जिस देश को तेजी से विकास करना है, उसे अपने यहां बिजली उत्पादन बढ़ाना ही होगा। उन्होंने याद दिलाया कि 2014 में जब उन्होंने कार्यभार संभाला, तब भी भारत के 2.5 करोड़ घर ऐसे थे, जहां बिजली का कनेक्शन नहीं था, और 18,000 गांवों में तो बिजली के खंभे तक नहीं लगे थे।
पीएम मोदी ने कहा, “देश के बड़े-बड़े शहरों में घंटों तक बिजली कटौती होती थी, और गांवों में तो 4-5 घंटे बिजली आ जाए, यह बड़ी बात मानी जाती थी।” उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि हमने इन हालातों को बदलने का संकल्प लिया, देश के हर गांव तक बिजली पहुंचाई, और 2.5 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया। (PM Modi in Banswara)_ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी सरकार स्वच्छ ऊर्जा के अभियान को एक जनआंदोलन बनाकर आगे बढ़ा रही है, क्योंकि भविष्य उसी देश का होगा जो स्वच्छ ऊर्जा में आगे रहेगा।