
Balrampur News: CM योगी ने किए शक्तिपीठ दर्शन, गौशाला में मौजूद गायों को खिलाया चारा और गुड़
Balrampur News: जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार शाम बलरामपुर पहुंचे। उनके आगमन के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से अलर्ट कर दी गई। मुख्यमंत्री ने तुलसीपुर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुंचकर रात्रि विश्राम किया। (Balrampur News) रविवार सुबह उन्होंने मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ के विधि-विधान से दर्शन किए और पूजन-अर्चन कर प्रदेश की खुशहाली व जनकल्याण की कामना की।
दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी मंदिर परिसर स्थित गौशाला में पहुंचे। यहां उन्होंने गायों को चारा और गुड़ खिलाया तथा उन्हें दुलारते हुए विशेष स्नेह दिखाया। इसके साथ ही मंदिर में मौजूद बच्चों को चॉकलेट भी वितरित की। बच्चों के बीच मुख्यमंत्री को देखकर विशेष उत्साह देखने को मिला। मुख्यमंत्री ने दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं से भी बातचीत की और उनका हाल-चाल जाना।
Also Read –हाथ मिलाने का विवाद, स्लेजिंग और फोटोशूट ड्रामा…फाइनल से पहले 7 बड़े बवाल
मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। (Balrampur News) मंदिर परिसर से लेकर कार्यक्रम स्थल तक भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है ताकि यातायात सुचारु रूप से संचालित हो सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बलरामपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
इस दौरान वे लगभग 1000 करोड़ रुपये की विकासपरक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिसमें 825 करोड़ की योजनाएं शामिल है। इन योजनाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण और आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने वाली परियोजनाएं शामिल हैं। (Balrampur News) स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर खासा उत्साह है। लोगों का मानना है कि इन योजनाओं के पूरा होने से बलरामपुर जिले में विकास की रफ्तार तेज होगी और लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी का यह दौरा बलरामपुर के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है।
Also Read –Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने शहीद भगत सिंह और लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि, योगदान को किया याद