Gujarat: गरबा में किस कर रहा था कपल, बवाल इतना बढ़ा की राज्य सरकार को बयान देना पड़ा

Gujarat: गरबा में किस कर रहा था कपल, बवाल इतना बढ़ा की राज्य सरकार को बयान देना पड़ा

Gujarat: गुजरात के वडोदरा में गरबा कार्यक्रम के दौरान किस करते हुए कपल का वीडियो सामने आया है. दोनों भारतीय मूल के हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं और उनके पास ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने नाराजगी जताई और उन पर धार्मिक आयोजन को बदनाम करने का आरोप लगाया. मामला इतना बढ़ गया कि कपल को माफी मांगनी पड़ी

Gujarat: क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट के मुताबिक, वडोदरा में हर साल की तरह इस साल भी ‘यूनाइटेड वे गरबा उत्सव’ का आयोजन हुआ. इस इवेंट में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. 26 सितंबर को प्रतीक पटेल और उनकी पत्नी भी इस इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसके बाद एक वीडियो सामने आया, जिसमें दोनों किस करते हुए नजर आ रहे हैं. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने आपत्ति जताना शुरू कर दिया और उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की.

ये भी पढ़ें –Awarapan 2 Release Date: इमरान हाशमी की फिल्म अवारापन 2 की शूटिंग हुई शुरू, जाने कब रिलीज होगी फिल्म

इसके बाद कपल ने अटलादरा पुलिस थाने में जाकर लिखित में माफी मांगी और अगले दिन ऑस्ट्रेलिया लौट गए. माफीनामे में उन्होंने लिखा,

हमसे गलती हुई है, आगे से ऐसी गलती नहीं होगी. हम एक स्टेप कर रहे थे, लेकिन गरबा ग्राउंड में ऐसे स्टेप नहीं करने चाहिए.

माफी मांगे जाने के बाद NRI कपल के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई. (Gujarat) कपल की शादी को 16 साल हो चुके हैं और उनके दो बच्चे हैं. वे कुछ सालों से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं और उनके पास ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता है. प्रतीक की पत्नी गुजरात के आणंद की रहने वाली हैं और ऑस्ट्रेलिया में टीचर हैं. जबकि प्रतीक मंजलपुर के रहने वाले हैं. वे अपने परिवार से मिलने के लिए भारत आए हुए थे.

ये भी पढ़ें –7वीं मंज़िल से गिरे 10 मजदूर, 2 की मौत, एक की हालत गंभीर – दर्दनाक हादसा

नवरात्रि के दौरान वायरल हो रहे आपत्तिजनक वीडियो पर गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी की भी प्रतिक्रिया आई है. (Gujarat) उन्होंने कहा कि ऐसी किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसी घटनाओं पर सख्त एक्शन लिया जाए.

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )