
Lucknow News: मोहनलालगंज में अवैध पटाखा फैक्ट्री का खुलासा! ढाई क्विंटल विस्फोटक बरामद, दो गिरफ्तार
Lucknow News: लखनऊ पुलिस ने त्योहारों से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए मोहनलालगंज के नगराम इलाके में अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। एसीपी रजनीश वर्मा के नेतृत्व में हुई छापेमारी में पुलिस ने ढाई क्विंटल से अधिक सुतली बम, रॉकेट और अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की है। (Lucknow News) मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो दीपावली से पहले इन पटाखों को बाजारों में बेचने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि यह सामग्री किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी। अब पूरे नेटवर्क की पड़ताल शुरू कर दी गई है ताकि सप्लायर और मास्टरमाइंड तक पहुंचा जा सके।
Lucknow News: मुखबिर की सूचना पर हुई छापेमारी, बरामद हुई विस्फोटक सामग्री
त्योहारों के सीजन में जहां बाजारों में चहल-पहल बढ़ रही है, वहीं पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर अभियान तेज कर दिया है। इसी के चलते मंगलवार को नगराम पुलिस को मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि एक मकान में अवैध रूप से पटाखों का निर्माण और भंडारण किया जा रहा है। (Lucknow News) सूचना मिलते ही एसीपी रजनीश वर्मा ने विशेष टीम गठित कर छापा मारा। पुलिस टीम ने जब दरवाजा खोला तो अंदर सुतली बम, रॉकेट, फुलझड़ी और अन्य विस्फोटक सामग्री के बोरों का ढेर लगा हुआ मिला। बरामद सामग्री का वजन करीब ढाई क्विंटल बताया गया है, जो आसपास के क्षेत्र में किसी भी हादसे को जन्म दे सकता था।
Also Read –हरियाणा के ADGP वाई. पूरन कुमार ने की आत्महत्या, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
गिरफ्तार आरोपियों ने खोले कारोबार के राज़
मौके से गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को चौंकाने वाले खुलासे मिले हैं। उन्होंने बताया कि वे इन पटाखों को स्थानीय बाजारों में सप्लाई करने की तैयारी कर रहे थे। उनके पास किसी भी प्रकार का लाइसेंस या अनुमति नहीं थी। (Lucknow News) जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपी पिछले दो सालों से इस अवैध कारोबार में सक्रिय हैं और त्योहारों के समय बड़ी मात्रा में पटाखे बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि विस्फोटक सामग्री कहां से खरीदी जाती थी और इसमें कौन-कौन शामिल है।
पुलिस का सख्त संदेश- ‘अवैध पटाखे पर जीरो टॉलरेंस’
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है ताकि अवैध पटाखों और विस्फोटक सामग्री की बिक्री पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और दोषियों पर गैंगस्टर एक्ट सहित कड़ी धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। (Lucknow News) पुलिस टीम अब नगराम समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में संभावित भंडारण स्थलों की जांच कर रही है। प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें ताकि जनहानि से बचा जा सके।
