Lucknow News: पड़ोसी की गंदी हरकत का वीडियो बनाना पड़ा युवती को भारी, प्राइवेट पार्ट पर किया हमला

Lucknow News: पड़ोसी की गंदी हरकत का वीडियो बनाना पड़ा युवती को भारी, प्राइवेट पार्ट पर किया हमला

Lucknow News: लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके में एक युवती को अपने पड़ोसी की अश्लील हरकत का वीडियो बनाना भारी पड़ गया। आरोपियों ने वीडियो सामने आने के बाद न सिर्फ युवती पर हमला किया बल्कि उसके पिता को भी बुरी तरह पीट दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पीड़िता के मुताबिक आरोपी युवक राहुल रावत और उसका साथी बाबूलाल लंबे समय से उसे देखकर अभद्र टिप्पणी करते थे। (Lucknow News) युवती ने जब राहुल को नग्न हालत में अश्लील हरकत करते देखा तो उसने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इससे आरोपी बौखला गए और बदला लेने की ठान ली, जिसके चलते आरोपियों ने युवती और उसके पिता को घर में घुसकर बेरहमी से पीटा। पीड़िता का आरोप है कि पड़ोसी आरोपियों ने युवती के प्राइवेट पार्ट पर भी लात मारी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also Read –Air India: एयर इंडिया की फ्लाइट से बीच हवा में पक्षी टकराया, बाल-बाल बचे 158 यात्री

Lucknow News: घर में घुसकर बेरहमी से की मारपीट, प्राइवेट पार्ट पर भी किया हमला

तीन अक्टूबर की दोपहर जब युवती घर पर अकेली थी, तभी आरोपियों ने हमला बोल दिया। (Lucknow News) बाबूलाल, मोतीलाल, नीतू रावत, राहुल रावत, शिवानी रावत और राहुल की तीन बुआ मिलकर घर में घुसे और युवती को घसीट-घसीटकर पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर जब पिता बचाने पहुंचे, तो उन्हें भी बुरी तरह मारा गया। आरोपियों ने युवती को जमीन पर पटककर उसके प्राइवेट पार्ट पर लात मारी, जिससे वह दर्द से तड़प उठी। घटना के बाद पीड़िता ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। हमले के दौरान पड़ोसियों में अफरातफरी मच गई और कुछ ने पूरी वारदात का वीडियो भी बनाया, जो अब पुलिस जांच में अहम सबूत बन सकता है।

Also Read –मोहनलालगंज में अवैध पटाखा फैक्ट्री का खुलासा! ढाई क्विंटल विस्फोटक बरामद, दो गिरफ्तार

पुलिस ने दर्ज किया केस, फरार आरोपियों की तलाश जारी

इंस्पेक्टर तालकटोरा कुलदीप दुबे के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम ने इलाके में दबिशें देकर कई संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पहले भी युवती को धमकाते रहे थे, लेकिन सामाजिक बदनामी के डर से परिवार ने शिकायत नहीं की थी। पुलिस अब वीडियो और गवाहों के बयान के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )