Amit Shah Bihar Visit: दरभंगा की धरती पर मैथिली ठाकुर के लिए वोट मांगने पहुंचे अमित शाह! लालू यादव को दी खुली चुनौती

Amit Shah Bihar Visit: दरभंगा की धरती पर मैथिली ठाकुर के लिए वोट मांगने पहुंचे अमित शाह! लालू यादव को दी खुली चुनौती

Amit Shah Bihar Visit: इस वक़्त बिहार चुनाव के प्रचार चरम पर हैं। इस दौरान देश के गृह मंत्री अमित शाह आज 29 अक्टूबर 2025 यानी बुधवार को बिहार दौरे पर हैं। उन्होंने आज दरभंगा के अलीनगर में चुनावी रैली को संबोधित किया। भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर के लिए भी वोट मांगने पहुंचे अमित शाह ने सभी मिथिलावासियों से लोकगायिका को वोट देने के लिए अपील किया। अपने सम्बोधन में गृह मंत्री ने कहा कि मिथिला की धरती से मैं स्वर कोकिला स्वर्गीय शारदा सिन्हा को प्रमाण कर अपना संबोधन शुरू करने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न और स्वर कोकिला स्व. शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण देकर मिथिलावासियों को सम्मान देने का कार्य किया।

Amit Shah Bihar Visit: लालू प्रसाद दे डाली खुली चुनौती…

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सभी मिथिलावासियों को मैं दिल से धन्यवाद देता हूं कि पिछले चुनाव में आप सभी लोगों ने 10 में से 9 विधानसभा सीट NDA को दिया था। इस बार एक सीट भी हाथ से जाने नहीं देना है। “(Amit Shah Bihar Visit) 10 के 10 सीटों को NDA की झोली में ही डालना है। आपको मिथिला की बेटी को हर हाल में जिताना है। मैं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की पार्टी को साफ़ शब्दों में कहना चाहता हूं कि अलीनगर से मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर ही जीतेगी और पूरे विश्व में यहां का सम्मान बढ़ाएगी। गृह मंत्री शाह ने NDA सरकार की कई उपलब्धियों को भी गिनाया।

Also Read –Poorest candidates Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में ‘गरीब’ योद्धाओं की एंट्री! करोड़पतियों के बीच 1000 रुपये वाले भी उम्मीदवार

बिना राजनीतिक बैकग्राउंड वाली मैथिली को टिकट दिया

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राजनीति में युवाओं को शुरू सी ही मौका दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 1 लाख युवाओं को बीजेपी पंच, सरपंच, विधायक और सांसद का टिकट देकर चुनावी मैदान में लड़वाएगी। लालू जी के पार्टी वाले सवाल खड़ा करते हैं हैं कि भाजपा ने किसको टिकट दिया। हमने मात्र 25 साल की युवा मैथिली ठाकुर को बिना कोई राजनीतिक ताल्लुकात के ही टिकट दिया। (Amit Shah Bihar Visit) आप बताओ क्या राजद कांग्रेस में क्या ऐसा कभी भी हुआ है। लालू यादव अपने ही बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही है जो परिवारवाद की राजनीति को नहीं मानती है। बीजेपी ही सिर्फ युवाओं को मौका दे सकती है।

Also Read –Bihar Election 2025: अखिलेश यादव ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, आजम खान, डिंपल और अफजाल अंसारी भी करेंगे महागठबंधन के लिए प्रचार!

प्रधानमंत्री मोदी ने PFI वालों को भेजा जेल

गृह मंत्री ने आगे कहा कि हमारी ही सरकार ने PFI वालों को जेल भेजा। मोदी सरकार ने इस देश में आतंकवाद को करारा जवाब देने की परंपरा बरक़रार रखी। पटना के फुलवारीशरीफ में PFI वाले पहुंचे गए। (Amit Shah Bihar Visit) जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तो PFI बना लेकिन किसी ने प्रतिबंध नहीं लगा। (Amit Shah Bihar Visit) लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी ने PFI पर बैन लगाया और जेल में डाल दिया। आप बताइए क्या लालू और राहुल की सरकार बनी तो PFI वाले जेल में ही रहेंगे क्या? सरकार बनते ही PFI वालों को जेल से बाहर निकाल देंगे।

दरभंगा में जल्द ही मेट्रो ट्रेन की सेवा शुरू की जाएगी

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि साल 2027 में हमलोग विश्व के तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बन उभरकर दुनिया के सामने आएंगे। दरभंगा में प्रधानममंत्री ने लगभग 216 करोड़ की लागत से शोभन-बायपास बनाकर तैयार कराया। पूर्णिया-पटना एक्सप्रेस-वे की नींव रखी। (Amit Shah Bihar Visit) कमला नदी पर नया पुल निर्मित कराया। देश की आजादी के बाद पहली बार कमला नदी पर पुल विकसित हुआ। रेलवे स्टेशन का काम जारी है। अब जल्द ही दरभंगा में मेट्रो भी शुरू किया जाएगा।

इतना बल्कि इसके साथ-साथ वंदे भारत, अमृत भारत ट्रेनें भी दरभंगा से संचालित की जा रही है। दरभंगा के लिए AIIMS बनने क काम शुरू कर दिया गया है। अब किसी को दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। (Amit Shah Bihar Visit) कोई भी बीमारी आएगी तो दरभंगा AIIMS में इलाज होगा। प्रधानमंत्री ने 5 लाख तक का इलाज मुफ्त कर दिया है। इतना ही नहीं लगभग 44 लाख गरीबों के घर बनकर तैयार हो चुके हैं। और, 20 लाख घर अप्रूव किए जा चुके हैं। वह भी बहुत जल्द मिल जाएगा। (Amit Shah Bihar Visit) मखाना बोर्ड की स्थापना की जा रही है। बाढ़ मुक्त बनाने के लिए पश्चिमी कोसी नहर का विकास कार्य भी किया जा रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने 1 करोड़ 25 लाख जीविका दीदियों के खाते में 10,000 रुपये दिए गए। इसके बाद गृह मंत्री ने 6 नवंबर और 12 नवंबर को NDA को वोट देने की अपील की। कहा कि पहले वोट डालें फिर जलपान करें। आप सभी NDA के प्रत्याशी को वोट करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )