
King Movie Anil Kapoor: किंग से अनिल कपूर का लुक हुआ वायरल, देखते ही बोले फैंस- एकदम झक्कास
King Movie Anil Kapoor: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपनी फिल्म किंग की शूटिंग में व्यस्त चल रहें हैं, वहीं खबरें हैं कि शाहरुख खान के जन्मदिन यानी कि 2 नवंबर को इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आने वाला है, जिसके लिए दर्शक और फैंस हद से ज्यादा एक्साइटेड हैं। किंग मूवी को लेकर जहां एक तरफ जबरदस्त क्रेज बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर इस फिल्म से अनिल कपूर का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है, जी हां! अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक धांसू तस्वीर शेयर की है, जिसे देख दर्शक कयास लगा रहें हैं ये लुक उनका किंग मूवी में होने वाला है।
Also Read –Gorakhpur: CM योगी ने 200 लोगों की सुनी समस्याएं, बोले: समस्याओं के समाधान को संकल्पित है सरकार
King Movie Anil Kapoor: अनिल कपूर का किंग मूवी से फर्स्ट लुक वायरल
किंग मूवी साल 2026 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है, इस फिल्म की एक नहीं, बल्कि कई खासियत है, जी हां! इस फिल्म में इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स को कास्ट किया गया है, वहीं दिलचस्प बात तो यह भी है कि इस फिल्म में शाहरुख खान और उनकी बेटी एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, इस वजह से भी दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर काफी उत्साह है। (King Movie Anil Kapoor) किंग मूवी को लेकर लगातार हो रही चर्चा के बीच अनिल कपूर का धमाकेदार लुक वायरल हो रहा है, जिसे देख दर्शक कयास लगा रहें हैं कि अनिल कपूर का ये लुक किंग मूवी का है।
अभिनेता अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका गजब का अंदाज दिख रहा है, आंखों पर काला चश्मा लगाए, अनिल कपूर का अंदाज देखते बन रहा है, वे बेहद हैंडसम लग रहें हैं। (King Movie Anil Kapoor) अनिल कपूर द्वारा शेयर की गई उनकी लेटेस्ट तस्वीर इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है, यूजर्स इस तस्वीर को देख कयास लगा रहें हैं कि किंग मूवी का उनका लुक ऐसा ही होगा, हालांकि अभी कुछ कंफर्म नहीं कहा जा सकता, लेकिन फैंस और यूजर्स अनिल कपूर के इस लुक पर खूब प्यार लुटा रहें हैं।
किंग मूवी स्टार कास्ट
शाहरुख खान की किंग की स्टार कास्ट के बारे में बताएं तो ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें उनके साथ ही अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी, दीपिका पादुकोण, सुहाना खान, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, रानी मुखर्जी, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा जैसे शानदार कलाकारों की टुकड़ी है। (King Movie Anil Kapoor) मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान की किंग 1994 की फ्रेंच क्लासिक लियोन: द प्रोफेशनल का हिंदी रीमेक है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहें हैं, फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
