Bihar elections 2025: स्पेलिंग चैलेंज! ओवैसी ने तेजस्वी को ललकारा: ‘Extremist’ लिखकर दिखाओ! – बिहार की सियासत में नया वार!

Bihar elections 2025: स्पेलिंग चैलेंज! ओवैसी ने तेजस्वी को ललकारा: ‘Extremist’ लिखकर दिखाओ! – बिहार की सियासत में नया वार!

Bihar elections 2025: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लेमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर एक बड़ा हमला बोला है। किशनगंज में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने तेजस्वी यादव को सीधा निशाना बनाया और उन्हें “एक्सट्रीमिस्ट” कहने पर जोरदार प्रतिक्रिया दी। ओवैसी ने तेजस्वी को चुनौती देते हुए कहा कि वह “एक्सट्रीमिस्ट” शब्द को अंग्रेजी में लिखकर दिखाएं। ओवैसी ने यह भी कहा कि अगर उन्हें एक्सट्रीमिस्ट कहा जाता है तो उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि वह अल्लाह के अलावा किसी के सामने सिर नहीं झुकाते हैं।

ओवैसी का कहना था कि राजद (राष्ट्रीय जनता दल) ने महागठबंधन में एआईएमआईएम को शामिल नहीं किया, जबकि उनकी पार्टी ने महज छह सीटों की मांग की थी। ओवैसी ने कहा कि राजद ने यह आरोप लगाया कि वह एक “चरमपंथी” हैं और उनकी पार्टी को महागठबंधन में जगह नहीं दी गई, क्योंकि तेजस्वी यादव ने उन्हें इस तरह से पेश किया। (Bihar elections 2025) ओवैसी ने कहा, “अगर मुझे एक्सट्रीमिस्ट कहा जाता है तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि मुझे अपनी पहचान पर गर्व है। मैं अल्लाह के बाद किसी के आगे सिर नहीं झुकाता।”

ओवैसी ने यह भी कहा कि जब वह दाढ़ी और टोपी रखते हैं तो उन्हें “चरमपंथी” कहा जाता है। (Bihar elections 2025) उनका मानना है कि यह शब्द उन्हें परेशान नहीं करता, बल्कि वह इसे गर्व से स्वीकार करते हैं। ओवैसी ने तेजस्वी यादव से यह चुनौती दी कि वह अंग्रेजी में इस शब्द को लिखकर दिखाएं।

Also Read –Uttarakhand News: राष्ट्रपति मुर्मू उत्तराखंड पहुंचीं, पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हुईं शामिल

Bihar elections 2025: राजद से गठबंधन न होने पर नाराजगी

ओवैसी ने आगे कहा कि सीमांचल क्षेत्र में 2020 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने पांच सीटों पर जीत हासिल की थी और इससे राजद को नुकसान हुआ था। हालांकि, बाद में चार विधायक राजद में शामिल हो गए थे। (?Bihar elections 2025) ओवैसी ने बताया कि उन्होंने 2025 के चुनाव में राजद के साथ गठबंधन करने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी पार्टी को गठबंधन में शामिल करने के लिए राजद ने कोई कदम नहीं उठाया। ओवैसी ने कहा कि उन्होंने राजद के प्रदेश अध्यक्ष लालू यादव के दरवाजे तक दस्तक दी, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।

ओवैसी ने यह भी आरोप लगाया कि राजद के नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने भागलपुर दंगों के आरोपी कामेश्वर को सम्मानित करने का मुद्दा उठाया और कहा कि यह मुसलमानों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा था। (Bihar elections 2025) ओवैसी ने कहा कि जब मुसलमानों के खिलाफ किसी तरह का अत्याचार होता है, तो राजद चुप्पी साध लेता है, और उसे सिर्फ मुसलमानों के वोटों की चिंता है।

Also Read –CM Yogi: भरथापुर पीड़ितों के पुनर्वास के लिए दी 21.55 करोड़ की मंजूरी

सीमांचल में मुख्यमंत्री का दावा

ओवैसी ने यह भी दावा किया कि इस बार सीमांचल का कोई बेटा ही बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा। (Bihar elections 2025) उनका कहना है कि अब बिहार में बदलाव का वक्त आ गया है, और उनकी पार्टी 2025 के चुनाव में बड़े पैमाने पर जीत दर्ज करेगी। ओवैसी ने राज्य भर में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए सभाएं आयोजित करना शुरू कर दिया है, और वे लगातार बिहार में कैंप कर रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी का यह हमला महागठबंधन और खासकर तेजस्वी यादव के खिलाफ उनकी नाराजगी को दर्शाता है। ओवैसी का दावा है कि उनकी पार्टी अब बिहार में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक ताकत बन चुकी है और बिहार में अगले मुख्यमंत्री का चेहरा वह खुद होंगे या उनके समर्थक होंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )