Chhattisgarh News: 125 लोगों ने ‘हिंदू धर्म’ अपनाया तो BJP विधायक ने धोए सबके पैर

Chhattisgarh News: 125 लोगों ने ‘हिंदू धर्म’ अपनाया तो BJP विधायक ने धोए सबके पैर

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। जंगलों और पहाड़ों की गोद में बसी इस धरती ने एक बार फिर अपनी मिट्टी की खुशबू महसूस की, जब 41 आदिवासी परिवारों के 125 सदस्यों ने अपने मूल धर्म, हिंदू धर्म में दोबारा वापसी की। ढोल-नगाड़ों की गूंज और परंपरागत गीतों के बीच जब ‘घर वापसी’ की यह रस्म पूरी हुई, तो माहौल भावनाओं से भर उठा।

Chhattisgarh News: भावना बोहरा ने धोए चरण, दिया सम्मान

“जनजाति संस्कृति और गौरव का जन-जागरण” कार्यक्रम में बीजेपी विधायक भावना बोहरा ने खुद अपने हाथों से लौटे हुए आदिवासी परिवारों के पैर धोए और उन्हें फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया। बोहरा ने कहा, “यह सिर्फ धर्म परिवर्तन नहीं, अपनी जड़ों से पुनः जुड़ने की प्रक्रिया है।” उन्होंने बताया कि यह अभियान यहीं नहीं रुकेगा। अभी कई और परिवार हैं जो स्वेच्छा से अपने धर्म में लौटने के लिए संपर्क कर रहे हैं।

Also Read –UP CM Visit: CM योगी आज पहुंचेंगे गुजरात, सरदार पटेल को अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि

संस्कारों की ओर लौटता समाज

भावना बोहरा ने कहा कि अब लोग समझने लगे हैं कि अपनी संस्कृति से कटकर वे आने वाली पीढ़ियों को कुछ नहीं दे सकते। उन्होंने कहा, “हमारे आदिवासी समाज की पहचान जंगल, जमीन, जल, अग्नि और वायु जैसे पांच तत्वों से है। (Chhattisgarh News) इनसे दूर रहना अपनी पहचान खोने जैसा है।” उन्होंने यह भी बताया कि पहले करीब 80 लोग भी घर वापसी कर चुके थे, और अब यह सिलसिला और तेजी से बढ़ रहा है।

Also Read –PM Modi Bhutan Visit: पीएम मोदी ने की भूटान के चौथे नरेश से मुलाकात, महोत्सव में लिया भाग

संस्कृति संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम

कबीरधाम में यह “घर वापसी” सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक सामाजिक पुनर्जागरण है। भावना बोहरा लंबे समय से अपने क्षेत्र में सनातन संस्कार और आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रयासरत हैं। उनके प्रयासों का असर अब जमीनी स्तर पर दिखने लगा है। (Chhattisgarh News) नेऊर, अमनिया, कड़वानी, दमगढ़ और बिरहुलडीह गांवों के इन परिवारों की वापसी ने उन ताकतों को करारा जवाब दिया है जो लालच या दबाव में धर्म परिवर्तन करवाते रहे हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )