Uttarakhand News: दिल्ली धमाके की गूंज उत्तराखंड तक! बदरीनाथ धाम में कड़ी चौकसी, 25 नवंबर को बंद होंगे कपाट

Uttarakhand News: दिल्ली धमाके की गूंज उत्तराखंड तक! बदरीनाथ धाम में कड़ी चौकसी, 25 नवंबर को बंद होंगे कपाट

Uttarakhand News: दिल्ली के लालकिले के पास हुए बम धमाके के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गयी हैं। उत्तराखंड में भी राज्य सरकार ने सभी जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। विशेषकर बदरीनाथ धाम में भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए सिक्योरिटी को और सख्त कर दी गयी है। यहां अब असम राइफल्स की टीम को भी तैनात किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के चारों धामों में तीन धाम के कपाटों को बंद कर दिया गया है। (Uttarakhand News) इस वक़्त सिर्फ बदरीनाथ धाम श्रद्धालुओं के लिए खुला है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन के लिए जा रहे हैं। भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा बलों की तैनाती और अधिक बढ़ा दी गई है। पुलिस ने बदरीनाथ क्षेत्र में आवाजाही वाहनों की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

Also Read –Asaduddin Owaisi: नीतीश की आंधी के बीच औवैसी ने उड़ाया गर्दा, सीमांचल में लहराया परचम

Uttarakhand News: बम स्क्वाड और मेटल डिटेक्टर टीम तैनात

चमोली के SP सुरजीत सिंह पंवार के अनुसार, बदरीनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए बम निरोधक दस्ता और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर टीम को तैनात किया गया है। इसके अलावा 7 सदस्यीय खास टीम बदरीनाथ पहुंच चुकी है। (Uttarakhand News) धाम के कपाट 25 नवंबर 2025 को बंद किये जायेंगे। इस कारण से वहां पर भक्तों की संख्या बनी हुई है। भारी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन ने किसी भी प्रकार की चूक से बचने के लिए अधिक सुरक्षा बलों को तैनात किया है।

चेकिंग अभियान ज़ोरों पर

Also Read –Bihar Election Result 2025: काउंटडाउन शुरू! बिहार का नया CM कौन? ये 3 फैक्टर जो तय करेंगे जीत

बदरीनाथ के अलावा देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल सहित सभी बड़े शहरों में 24 घंटे का गहनता से चेकिंग अभियान जारी है। (Uttarakhand News) इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं पर भी चौकसी भी बढ़ा दी गई है। पुलिस की टीमें हर संदिग्ध गतिविधि पर सख्त निगाहें बनाए हुए हैं।

दिल्ली ब्लास्ट में हर्षुल घायल

दिल्ली में सोमवार को एक कार में हुए भयंकर ब्लास्ट में उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में गदरपुर के रहने वाले हर्षुल सेतिया घायल हो गए थे। हर्षुल की जनवरी में शादी होनी है। वह अपनी मां अंजू सेतिया, छोटे भाई और मंगेतर के साथ शादी की खरीदारी के लिए दिल्ली गए थे। (Uttarakhand News) धमाके की आवाज से इलाके में कोहराम मच गया और आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए। इन्हीं शीशों के टुकड़ों से हर्षुल के सिर में चोट लग गयी है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )