Delhi Blast: 40 फीट नीचे तक क्यों हिला लालकिला मेट्रो स्टेशन? ‘कार ब्लास्ट’ का नया VIDEO, देखें दहशत में कैसे भागे यात्री!

Delhi Blast: 40 फीट नीचे तक क्यों हिला लालकिला मेट्रो स्टेशन? ‘कार ब्लास्ट’ का नया VIDEO, देखें दहशत में कैसे भागे यात्री!

Delhi Blast: दिल्ली के लालकिला क्षेत्र में हुए धमाके ने आसपास के पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। अचानक हुए इस तेज धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि लोग कुछ पल के लिए समझ ही नहीं पाए कि आखिर क्या हुआ है। धमाका सड़क पर हुआ था, लेकिन इसका असर इतनी गहराई तक पहुंचा कि जमीन के करीब चालीस फीट नीचे तक कंपन महसूस किया गया। यह कंपन वहां लगे अलग-अलग सीसीटीवी कैमरों में साफ दिखाई दिया, जहां झटके के साथ लोगों की घबराहट भी रिकॉर्ड हो गई।

Delhi Blast: जमीन के नीचे तक पहुंची तेज कम्पन

धमाके के कुछ ही सेकंड बाद लालकिला मेट्रो स्टेशन के अंदर लगे कैमरों ने जो दृश्य कैद किए, वे चौंकाने वाले थे। स्टेशन पूरी तरह भूमिगत है, फिर भी अचानक आए झटके ने प्लेटफॉर्म से लेकर दुकानों के शटर तक को हिला दिया। मेट्रो स्टेशन के भीतर छोटी दुकानों में रखी बोतलें और सामान कंपन के कारण हिलने लगे। (Delhi Blast) कुछ जगहों पर काउंटर पर रखी चीजें तक गिरते-गिरते बचीं। वीडियो में साफ दिख रहा था कि पहले तो लोग रुक कर देखने की कोशिश करते हैं कि आखिर क्या हुआ, लेकिन तेज कंपन महसूस होने के बाद ज्यादातर लोग भागने लगते हैं।

Also Read –Bihar Election Result 2025: नीतीश को हटाने की जद्दोजहद शुरू? BJP के बयानों से अटकलें तेज, JDU की टेंशन बढ़ी

लोगों में घबराहट और दहशत

फुटेज में कई यात्री अचानक डरे हुए नजर आते हैं। कुछ लोग मोबाइल निकालकर तुरंत कॉल करने लगते हैं, तो कई अपने बच्चों और परिवार वालों को पकड़कर सुरक्षित जगह की ओर बढ़ते दिखते हैं। मेट्रो स्टेशन के कर्मचारी भी तेजी से बाहर की दिशा में जाते दिखाई देते हैं। (Delhi Blast) स्टेशन का माहौल कुछ ही पलों में सामान्य से पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। कई लोग धुएं और आवाज की वजह से भ्रमित थे और यह समझने की कोशिश कर रहे थे कि धमाके की प्रकृति क्या है।

Also Read –Rajkummar Rao Baby: राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा बने बेटी के माता-पिता,जाने दोनों की नेटवर्थ

ठीक स्टेशन के ऊपर हुआ धमाका

लालकिला मेट्रो स्टेशन सीधे उस सड़क के ठीक नीचे बना है जहां विस्फोट हुआ। (Delhi Blast) ऐसे में झटका नीचे तक जाना स्वाभाविक था, लेकिन इस बार कंपन इतनी तेज थी कि कुछ देर के लिए पूरा स्टेशन हिलता महसूस हुआ। इतनी गहराई तक झटका पहुंचना यह दिखाता है कि धमाका या तो बेहद नजदीक हुआ या उसकी तीव्रता अधिक थी।

जांच एजेंसियां सक्रिय, इलाके में कड़ी सुरक्षा (फिक्शनल)

धमाके के तुरंत बाद पूरा इलाका सुरक्षा बलों से घिर गया। फोरेंसिक टीमों ने आसपास के इलाके से सैंपल इकट्ठा करने शुरू कर दिए। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि धमाका कैसे हुआ, इसमें किस प्रकार का विस्फोटक इस्तेमाल किया गया और इसके पीछे कौन हो सकता है। स्थानीय लोगों से पूछताछ, आसपास के कैमरों की फुटेज और मौके की जांच, सब कुछ तेजी से किया जा रहा है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )