
Bareilly News: बरेली में बुलडोजर एक्शन, मौलाना तौकीर के करीबी की मार्केट जमींदोज, सुरक्षा टाइट
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 26 सितंबर को मौलाना तौकीर के आवाहन पर हुए बवाल के बाद बरेली प्रशासन ने एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है। आज शनिवार को बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) की टीम ने मौलाना तौकीर के करीबी बताए जा रहे मोहम्मद आरिफ की मार्केट पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया। (Bareilly News) बताया जा रहा है कि जगतपुर इलाके में स्थित दो मंजिला यह मार्केट, जिसमें पीटर इंग्लैंड शोरूम सहित दो दर्जन से अधिक दुकानें थीं, बिना अनुमोदन के बनाई गई थी।
Bareilly News: विरोध के बीच कार्रवाई, धारा 144 लागू
जैसे ही BDA की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची, दुकानदारों ने विरोध जताया। विरोध को देखते हुए प्रशासन ने उन्हें कुछ घंटे का समय दिया ताकि वे अपने दुकान का सामान निकाल सकें। समय समाप्त होने के बाद बुलडोजर कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया। (Bareilly News) इसी बीच किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई केवल अवैध और मानकों के विपरीत बने निर्माणों पर की जा रही है।
Also Read –New Chatori Gali Lucknow: लखनऊ की नई चटोरी गली में होगा कुछ ख़ास, हो रही दुनियाभर में ये मशहूर
हिंसा मामले में अदालत का सख्त रुख
यह बुलडोजर एक्शन उसी बवाल के बाद हुआ है, जिसकी जड़ में 25 सितंबर को हुई बरेली हिंसा थी। (Bareilly News) हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में दर्ज एफआईआर रद्द करने से साफ इनकार कर दिया। इस हिंसा के दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी और तेजाब की बोतलों से हमला किए जाने का आरोप है।
न्यायमूर्ति अजय भनोट और न्यायमूर्ति गरिमा प्रसाद की खंडपीठ ने आरोपी अदनान की याचिका निस्तारित कर दी और कहा कि वह अन्य कानूनी विकल्पों का सहारा ले सकता है।
राज्य सरकार की दलील
राज्य सरकार के वकील ने स्पष्ट कहा कि पुलिस बल पर हमला, कानून-व्यवस्था और राज्य के अधिकारियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। (Bareilly News) इसलिए इस तरह के मामलों में किसी भी तरह की राहत देना उचित नहीं है। इस बीच बरेली में जारी बुलडोजर एक्शन ने एक बार फिर संदेश दिया है कि प्रशासन अवैध निर्माण और हिंसा दोनों पर सख्त रुख अपनाए हुए है।
