Ekaki Movie: क्या आशीष चंचलानी ने एकाकी का पहला एपिसोड किया लीक

Ekaki Movie: क्या आशीष चंचलानी ने एकाकी का पहला एपिसोड किया लीक

Ekaki Movie: आशीष चंचलानी की एकाकी के मेकर्स ने वाकई एक शानदार मार्केटिंग चाल चली है। यह एक नया और क्रिएटिव आइडिया है, जो लोगों को पहले एपिसोड के लिए उत्साहित बनाए रखने के लिए काफी है। आशीष चंचलानी, भारत के सबसे चर्चित डिजिटल क्रिएटर्स में से एक, जो वर्षों से यूट्यूब पर छाए हुए हैं, अब एक नए बोल्ड क्रिएटिव दौर में कदम रख रहे हैं। वह अपनी आने वाली वेब सीरीज एकाकी से डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले हैं। (Ekaki Movie) इसका ट्रेलर पहले ही इंटरनेट पर तहलका मचा चुका है और सोशल मीडिया पर जोरदार चर्चा पैदा कर चुका है। एकाकी पूरे भारत में पांच भाषाओं में रिलीज़ होने जा रही है और यह आशीष की यात्रा में एक महत्वपूर्ण नया मुकाम साबित होने वाली है। हालांकि, कुछ अनोखा हुआ जब आशीष ने एकाकी का एक वीडियो शेयर किया, जिससे हर कोई यह सोचने लगा कि क्या उन्होंने पहला एपिसोड ही लीक कर दिया है।

Also Read –Droupadi Murmu: ‘हर नागरिक के अधिकार सर्वोपरि’,संविधान दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू का संदेश

Ekaki Movie: क्या आशीष चंचलानी की मूवी एकाकी का पहला एपिसोड हुआ लीक

बता दे कि अपने सोशल मीडिया पर आशीष ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसने सभी को चौंका दिया। वीडियो की शुरुआत सीरीज के किसी सीन की तरह लगती है, लेकिन जल्दी ही पता चलता है कि यह सिर्फ एक प्रैंक था। (Ekaki Movie) इसके बाद आशीष स्क्रीन पर आते हैं और दर्शकों को टीज करते हैं कि अपना उत्साह बनाए रखें और पहला एपिसोड 27 नवंबर को 2:04 बजे रिलीज़ होने का इंतजार करें। हालांकि यह सिर्फ एक प्रैंक था, फिर भी इसे टीम द्वारा किया गया एक सराहनीय मार्केटिंग कदम कहा जा सकता है। यह वही रणनीति है जैसी उरी के निर्माताओं ने हाइप बनाने के लिए अपनाई थी। अब इस चालाकी भरे कदम ने एकाकी के पहले एपिसोड की रिलीज़ के लिए उत्साह को और बढ़ा दिया है।

Also Read –Sonbhadra: हिण्डाल्को सी.एस.आर. द्वारा आई.सी.ए.आर. मऊ द्वारा प्रदत्त गेहूँ बीज का किया गया वितरण

एकाकी एक हॉरर-कॉमेडी थ्रिलर है, जो सस्पेंस, डर और मज़ाक को साथ मिलाती है। यह स्टाइल बिलकुल फिट बैठता है आशीष के टाइमिंग और टेंशन वाले अंदाज़ के साथ। अपनी तेज़ कहानी कहने की कला और मज़ेदार इंस्टिंक्ट के लिए मशहूर आशीष अब अपना सबसे बड़ा काम ले रहे हैं, जहां वे एकाकी में राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर चारों का रोल निभा रहे हैं। एकाकी में आशीष चंचलानी अपनी टीम के पुराने दोस्तों के साथ नज़र आएंगे। (Ekaki Movie) कुणाल छाबड़िया को-प्रोड्यूसर हैं, आकाश दोदेचा मुख्य किरदारों में से एक हैं, जशन सिरवानी एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं और तनिष सिरवानी क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। ग्रीशिम नवानी ने साथ में कहानी लिखी है और रितेश साधवानी ने शूटिंग की ज़िम्मेदारी संभाली है। एकाकी दर्शकों को एक नया और दिलचस्प अनुभव देने वाली है। यह सीरीज़ 27 नवंबर 2025 को ACV स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होगी।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )