
Rajasthan: 10 किलोमीटर तक के एरिये में तबाही लाने की थी साजिश, अवैध विस्फोटक से भरी पिकअप जब्त
Rajasthan: राजसमंद जिले के नाथद्वारा क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस की सतर्कता ने एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया। श्रीनाथजी थाना पुलिस की गश्त टीम ने आमेट क्षेत्र से आ रही एक संदिग्ध पिकअप को रोककर जब उसकी तलाशी ली, तो उसमें भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री भरी पाई गई। (Rajasthan) यह विस्फोटक इतना शक्तिशाली था कि एक बार में ब्लास्ट होने पर लगभग 10 किलोमीटर के दायरे में व्यापक तबाही मचा सकता था।
पुलिस ने तुरंत पिकअप को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाकर पूरे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी। अधिकारियों के अनुसार वाहन में किस प्रकार का विस्फोटक भरा था, इसकी वास्तविक मात्रा कितनी थी, और इसे कहाँ भेजा जा रहा था — इन सभी पहलुओं की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। (Rajasthan) प्रारंभिक जानकारी में यह बात सामने आई है कि यह सामग्री अवैध रूप से आमेट से नाथद्वारा की ओर लाई जा रही थी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने विस्फोटक के प्रत्येक पैकेट की गणना और परीक्षण कार्य शुरू कर दिया है। (Rajasthan) अधिकारियों का मानना है कि विस्फोटक की प्रकृति को देखते हुए यह मामला केवल तस्करी नहीं, बल्कि बड़े नेटवर्क से जुड़े गंभीर आपराधिक इरादों की ओर संकेत करता है।
पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर उससे गहन पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही इस अवैध सप्लाई की पूरी चैन, असल स्रोत, फंडिंग और अंतिम गंतव्य की पड़ताल की जा रही है। जांच अधिकारी इस बात का भी पता लगाने में जुटे हैं कि इतने खतरनाक विस्फोटक को शहर में किस उद्देश्य से लाया जा रहा था।
Also Read –Lucknow News: डॉ. विद्यासागर उपाध्याय को पंजाब कला साहित्य अकादमी का सर्वोच्च सम्मान
इस कार्रवाई ने जहाँ एक बड़े हादसे को होने से रोक दिया, वहीं जिले में सुरक्षा व्यवस्था, अवैध विस्फोटक तस्करी और खनन क्षेत्रों में अनियमितताओं को लेकर कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि पूरे नेटवर्क का जल्द खुलासा किया जाएगा और दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी।
