
Punjab News: ‘कांग्रेस में 500 करोड़ में मिलता है CM पद’, नवजोत कौर सिद्धू के बयान से मचा तूफान, BJPने साधा निशाना
Punjab News: कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू के बयान से पंजाब की सियासत में तूफान आ गया है। पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने यह दावा करते हुए कहा कि पंजाब में मुख्यमंत्री बनना है तो फिर 500 करोड़ रुपए का सूटकेस चाहिए। इसके बिना किसी को भी बड़ा पद नहीं मिल सकता है। हमारे पास भी इतने रुपए नहीं हैं।
उनका बयान ऐसे समय पर आया जब उन्होंने पति नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कहा कि वह तभी सक्रिय राजनीति में वापसी करेंगे, जब कांग्रेस उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करेगी। उनके इस बयान के बाद सियासत में उबाल आ गया है। (Punjab News) वहीं पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी कलह भी सामने आ गयी है। नवजोत कौर सिद्धू के इस बयान के बाद विपक्ष भी कांग्रेस को निशाना साध रहा है।
पंजाब भारतीय जनता पार्टी प्रमुख सुनील जाखड़ ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए रुपए लेने के दावे को कांग्रेस की लेन-देन की राजनीति के इतिहास से जोड़ा। सुनील जाखड़ ने कहा कि उन्होंने यह भी सुना है कि एक पूर्व कांग्रेस सीएम ने कथित तौर पर पद हासिल करने के लिए 350 करोड़ रुपए दिये थे। (Punjab News) उल्लेखनीय है कि राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात करने के बाद नवजोत कौर सिद्धू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम केवल पंजाब की ही बात कर रहे है। हमारे पास 500 करोड़ रुपए नहीं हैं कि सीएम की कुर्सी पर बैठ सकें।
उन्होंने यह दावा करते हुए कहा कि हालांकि अभी तक उनसे किसी ने पैसे की डिमांड नहीं की है, लेकिन जो भी 500 करोड़ रुपए का सूटकेस देगा, वही मुख्यमंत्री बन सकता है। यही नहीं उन्होंने कांग्रेस में अंदरूनी कलह होने का भी आरोप लगाया। (Punjab News) उन्होंने कहा कि कम से कम पांच ऐसे नेता हैं जोकि मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा रखते हैं। इसलिए सिद्धू को मौका नहीं मिल सकता है। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू को ऑफिशियल मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित करती है तो वह सक्रिय राजनीति में लौट आएंगे। वरना वह सियासत से बाहर ही खुश है और बेहतर कमाई भी कर रहे हैं।
