Hyderabad: हैदराबाद एयरपोर्ट पर तीन विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच के बाद आरोपी की तलाश

Hyderabad: हैदराबाद एयरपोर्ट पर तीन विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच के बाद आरोपी की तलाश

Hyderabad: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय (आरजीआई) हवाई अड्डे पर विभिन्न शहरों से आने वाली तीन उड़ानों में बम होने की धमकी मिली और सुरक्षा जांच के बाद उन्हें फर्जी करार दे दिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जिन उड़ानों में बम रखे होने की धमकी मिली थी उनमें दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी थीं।

हवाई अड्डे को रविवार देर रात हीथ्रो से ब्रिटिश एयरवेज (बीए 277), फ्रैंकफर्ट से लुफ्थांसा (एलएच 752) और कन्नूर से इंडिगो के 6ई 7178 के संबंध में ईमेल प्राप्त हुए।

Also Read –Punjab News: ‘कांग्रेस में 500 करोड़ में मिलता है CM पद’, नवजोत कौर सिद्धू के बयान से मचा तूफान, BJPने साधा निशाना

हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि सभी उड़ानें सुरक्षित उतारी गईं। (Hyderabad) दोनों अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सोमवार तड़के यहां उतरीं।

सूत्रों ने कहा, ‘‘तीनों विमानों के लिए मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल शुरू किए गए।’’

उन्होंने बताया कि मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल में विमान को अलग रखना, सामान और यात्रियों की जांच करना, अग्निशमन गाड़ियों को तैयार रखना और खोजी कुत्तों की सेवाएं लेना शामिल हैं।

Also Read –Bigg Boss 19 Farhana Bhatt: फरहाना भट्ट क्यों नहीं जीती बिग बॉस 19 सामने आई बड़ी वजह, देखें वीडियो, गौरव नहीं थे असली विनर

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आरजीआई हवाई अड्डे के ग्राहक सहायता केंद्र को रविवार को बम की धमकी के ईमेल मिले। (Hyderabad) सुरक्षा जांच की गयी और कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया तथा धमकी भरे ईमेल को फर्जी घोषित कर दिया गया।’’

Hyderabad: उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

पिछले सप्ताह भी हैदराबाद के इस हवाई अड्डे को दुबई-हैदराबाद अमीरात उड़ान और इंडिगो की मदीना-हैदराबाद तथा शारजाह-हैदराबाद उड़ानों के लिए बम की धमकी भरे अलग-अलग ईमेल प्राप्त हुए थे। मदीना से हैदराबाद आ रहे विमान का मार्ग परिवर्तित कर उसे अहमदाबाद ले जाया गया था।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )