MP News: यूट्यूबर्स पर सख्त हुए सीएम मोहन यादव, डीजीपी को दी कार्रवाई की खुली छूट

MP News: यूट्यूबर्स पर सख्त हुए सीएम मोहन यादव, डीजीपी को दी कार्रवाई की खुली छूट

MP News: मध्य प्रदेश सरकार अब ऐसे यूट्यूबर्स पर नकेल कसने की तैयारी में है, जो तथ्यों से परे जाकर सरकार, उसके विभागों, अधिकारियों और आमजन को किसी विशेष उद्देश्य से परेशान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस तरह के यूट्यूब चैनलों के कर्ताधर्ताओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और इस मामले में डीजीपी कैलाश मकवाना को पूरी छूट प्रदान की है।

MP News: पूर्व आईपीएस जी. जनार्दन का दिया उदाहरण

मुख्यमंत्री ने निर्देश जारी करने से पहले पूर्व आईपीएस अधिकारी जी. जनार्दन का नाम लेते हुए कहा कि जैसी कार्रवाई उन्होंने अपने कार्यकाल में की थी, वैसी ही कार्रवाई अब भी होनी चाहिए। (MP News) उल्लेखनीय है कि जी. जनार्दन वर्ष 2004 में उज्जैन के एसपी थे और उस समय एक बड़ी कार्रवाई के चलते वे चर्चाओं में आए थे।

Also Read –Roasted Raisins Benefits: सर्दियों में रोज मुट्ठीभर खाएं भुनी हुई किशमिश..थकान और कमजोरी होगी झट से गायब, जानें गजब के फायदे

नवंबर के अंतिम सप्ताह में छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन को लेकर मुख्यमंत्री ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक बुलाई। इस बैठक में कानून-व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

सड़क हादसों पर चिंता, सख्त पालन के निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हर साल सड़क हादसों में होने वाली मौतों पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने केंद्र सरकार के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए। (MP News) इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों में आकस्मिक निरीक्षण जैसी गतिविधियां तत्काल शुरू करने को कहा गया।

Also Read –Anurag Dwivedi YouTuber ED Raid: साइकिल से लैंबोर्गिनी-क्रूज तक…कैसे ED के रडार पर आया मशहूर यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी?

पुलिस भर्ती प्रक्रिया पर भी दिया अपडेट

बैठक में मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस भर्ती बोर्ड की प्रक्रिया फिलहाल जारी है और इसे जल्द अमल में लाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरी की जाए, ताकि पुलिस बल की क्षमता और प्रभावशीलता को और मजबूत किया जा सके।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )