
UP Assembly: यूपी विधानसभा में छिड़ा ‘शीत युद्ध’! कोडीन कफ सिरप पर विपक्ष का आक्रामक हंगामा, चर्चा की मांग
UP Assembly: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की सोमवार को शुरूआत होते ही सदन हंगामे की भेंट चढ़ गया। कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया। समाजवादी पार्टी के विधायकों ने हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी की। विपक्ष ने कोडीन कफ सिरप मामले पर सदन में चर्चा कराये जाने की मांग की। वहीं विपक्ष के बढ़ते हंगामे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि सरकार तथ्यों के आधार पर सभी सवालों के जवाब देगी।
UP Assembly: योगी सरकार आज पेश करेगी अनुपूरक बजट
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन योगी सरकार आज वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुपूरक बजट पेश करेगी। बजट प्रस्तुति के बाद सदन में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विशेष चर्चा प्रस्तावित है। विधानसभा की कार्यसूची के अनुसारए यह चर्चा भारत की राष्ट्रीय पहचान, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रवाद के विकास में वंदे मातरम् के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करेगी।
Also Read –MP News: यूट्यूबर्स पर सख्त हुए सीएम मोहन यादव, डीजीपी को दी कार्रवाई की खुली छूट
इस विषय पर सदन में करीब चार घंटे तक चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। (UP Assembly) हालांकि सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही समाजवादी पार्टी ने कफ सिरप मामले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। सपा विधायकों ने कफ सिरप से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए सदन के वेल में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधायकों को समझाने की कोशिश करते हुए कहा कि नियमों के तहत चर्चा के लिए नोटिस देना आवश्यक है।
Also Read –UP News: राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
इससे पहले सपा विधायकों ने विधानसभा परिसर के बाहर भी पोस्टर और बैनर के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि कफ सिरप मामले में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएए निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों को जेल भेजा जाए। (UP Assembly) इस बीच सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया कि आज सदन का मुख्य एजेंडा अनुपूरक बजट और वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर चर्चा है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में भी वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर चर्चा हो चुकी है।
