
Lucknow News: सपा महिला नेता समयून खान ने आंबेडकर पार्क की दीवार पर की आपत्तिजनक पेंटिंग, ऑपरेशन सिंदूर पर उठाए सवाल
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक राजनीतिक घटनाक्रम ने नया मोड़ ले लिया जब समाजवादी पार्टी (सपा) की महिला नेता समयून खान ने गोमतीनगर स्थित आंबेडकर पार्क की बाहरी दीवार पर लाल रंग से आपत्तिजनक पेंटिंग कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। यह पेंटिंग और उसके साथ लिखे गए संदेश ने न सिर्फ राजनीतिक हलचल को तेज कर दिया, बल्कि कानून व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन को सतर्क कर दिया।
पेंटिंग के जरिए विरोध प्रदर्शन
समयून खान ने लाल रंग से दीवार पर लिखा: “काश! आपकी नसों में गर्म सिंदूर की जगह गर्म खून बह रहा होता तो पहलगाम में जान गंवाने वालों को न्याय मिल गया होता।”
इस संदेश के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था, “मेरी नसों में खून नहीं, गर्म सिंदूर बहता है।” यह बयान उन्होंने बीकानेर में एक जनसभा के दौरान आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में दिया था।
जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और समयून खान को रोकने का प्रयास किया। बावजूद इसके उन्होंने पेंटिंग पूरी की। बाद में पुलिस की मदद से गैलेंडर का प्रयोग कर दीवार की सफाई करवाई गई और आपत्तिजनक पेंटिंग को हटाया गया। इस दौरान मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे और स्थिति को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने एहतियातन तैनाती भी बढ़ा दी।
सपा नेता का बयान
घटना के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए समयून खान ने कहा, “प्रधानमंत्री ने जो बयान दिया है, वो पूरी तरह से राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद उन्होंने यह बयान देकर एक भावनात्मक माहौल तैयार किया है।”
उन्होंने कहा, “हमने लाल रंग में सिंदूर मिलाकर दीवार पर पेंटिंग की ताकि यह दर्शाया जा सके कि पहलगाम में निर्दोष लोगों की जो जानें गईं, उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है। आतंकी हमले में हमारे देश की महिलाओं के सिंदूर उजड़े, लेकिन सरकार की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई या जवाब नहीं आया।”
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पार्क की दीवार पर पेंटिंग करने को सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की श्रेणी में रखा गया है, और इस संबंध में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि CCTV फुटेज की जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि घटना में और कौन-कौन शामिल था।