
UP News: बुलंदशहर में दलित छात्रा से छेड़छाड़, स्कॉर्पियो सवार दो आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार
UP News: गुलावठी थाना क्षेत्र में रविवार को एक शर्मनाक घटना सामने आई, जिसमें शराब के नशे में धुत स्कॉर्पियो सवार पांच युवकों ने राह चलते एक दलित छात्रा के साथ सरेराह छेड़छाड़ की। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन अब भी फरार हैं।
यह वारदात उस समय हुई जब पीड़िता अपनी बहन और चाची के साथ पशुओं के लिए चारा लेकर हमीदपुर-कुचेसर हाइवे पर सड़क पार कर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार युवकों ने फिल्मी अंदाज में युवती का दुपट्टा खींच लिया, जिससे वह सड़क पर गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार सवार युवक किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की फिराक में भी हो सकते थे।
घटना के बाद पीड़िता ने शोर मचाया, जिससे आसपास के राहगीर सतर्क हो गए और उन्होंने आरोपियों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान आरोपियों की कार ने अटटा क्षेत्र के एक युवक को भी टक्कर मार दी और आरोपी फरार हो गए।
पुलिस को सूचना मिलते ही चौकसी बढ़ा दी गई और क्षेत्र में घेराबंदी की गई। SHO सुनीता मालिक ने बताया कि इस अभियान के दौरान दो आरोपियों — प्रिंस पुत्र प्रमोद, निवासी गोविंदरम, गाज़ियाबाद, और राजा पुत्र रामसिंह, निवासी हिंगवाड़ा, बीबी नगर – को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्कॉर्पियो कार, एक अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद किए हैं। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वारदात के समय कार में पांच युवक मौजूद थे और वे सभी शराब के नशे में थे।
प्रिंस की ससुराल गुलावठी में है और वह बीबी नगर में कपड़ों का एक शोरूम भी चलाता है। पुलिस अब फरार तीन अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, जिनके नाम और पते गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताए हैं। SHO सुनीता मालिक ने कहा कि इस गंभीर मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।