
UP News: गोसाईगंज में सवारियों से भरी बस और तेज रफ्तार ट्रक में जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचीं 40 जानें, ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल
UP News: राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। इंदिरा नहर के पास सवारियों से भरी एक बस और एक तेज रफ्तार ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के वक्त बस में लगभग 40 सवारियां मौजूद थीं, जो सभी सुरक्षित बताई जा रही हैं। वहीं, ट्रक चालक इस टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया और फिलहाल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है।
देर रात हुई टक्कर
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा मंगलवार देर रात हुआ जब एक सवारी बस गोसाईगंज थाना क्षेत्र से होकर गुजर रही थी। उसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। घटना इंदिरा नहर के पास दुलार मऊ गांव के करीब हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक चालक केबिन में फंस गया।
ट्रक चालक केबिन में फंसा
गोसाईगंज थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि ट्रक कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के घुराहुपुर गांव निवासी 29 वर्षीय शुभम चला रहा था। टक्कर के बाद शुभम ट्रक के केबिन में बुरी तरह फंस गया और फ्रंट ग्लास टूटने से वह घायल हो गया।
क्रेन से निकाला गया ट्रक चालक
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। ट्रक के केबिन में फंसे चालक को बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगाई गई। काफी मशक्कत के बाद ट्रक की बॉडी को हटाकर चालक शुभम को बाहर निकाला गया। उसकी हालत गंभीर होने के कारण पहले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) गोसाईगंज ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद PGI ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
बस सवार यात्रियों की सलामती
हादसे में सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि बस में मौजूद सभी 40 सवारियां सुरक्षित हैं। किसी को भी चोट नहीं आई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह हादसा बस और ट्रक की रफ्तार के चलते हुआ, लेकिन समय रहते बस चालक ने स्थिति को संभाल लिया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
फिलहाल पुलिस की ओर से इस सड़क हादसे की जांच जारी है। शुरुआती जांच में यह साफ हुआ है कि ट्रक की तेज रफ्तार और संभवतः लापरवाही इसके पीछे का कारण रही है। हादसे के समय दोनों वाहन सड़क पर सामान्य यातायात में थे, लेकिन ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मारी।