MP News: राजा हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा: पत्नी सोनम ने ही कराई पति की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

MP News: राजा हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा: पत्नी सोनम ने ही कराई पति की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

MP News: मेघालय के शांत और सुरम्य पहाड़ियों में एक नवविवाहित जोड़े के हनीमून का सफर एक जघन्य हत्या की कहानी में तब्दील हो गया। इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। इस हत्या को उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिलवाया। मामले में पुलिस ने सोनम समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मेघालय के पुलिस महानिदेशक (DGP) एलआर बिशन नोंग्रांग ने सोमवार को इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया।

पत्नी ने कराया हत्या का ताना-बाना तैयार

मेघालय के डीजीपी के मुताबिक, राजा की हत्या में उसकी पत्नी सोनम ने किराए के हत्यारों की मदद ली। मामले में अब तक सोनम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी ने बताया कि यह हत्या सोची-समझी साजिश के तहत की गई थी।

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सोनम ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने जानकारी दी कि सोनम वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर स्थित काशी ढाबा पर मिली थी। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया और बाद में वन स्टॉप सेंटर में रखा गया।

कैसे हुआ वारदात का खुलासा?

23 मई को इंदौर का यह नवविवाहित जोड़ा मेघालय में घूमने आया था। कुछ ही समय में वे लापता हो गए। मेघालय के घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ी इलाकों की वजह से प्रारंभ में माना जा रहा था कि जोड़ा रास्ता भटक गया है। लेकिन यह मामला तब और गंभीर हो गया जब 2 जून को राजा रघुवंशी का शव करीब 150 फीट गहरी खाई में सड़ा-गला मिला।

भारी बारिश के बीच ड्रोन्स और स्थानीय पर्वतारोहण क्लब की मदद से पुलिस ने शव को ढूंढ निकाला। पहचान मुश्किल होने के कारण शव की शिनाख्त राजा के शरीर पर बने टैटू से की गई। शव के पास से न मोबाइल मिला, न पर्स और न ही पहनी हुई सोने की चेन या अंगूठी। केवल एक स्मार्टवॉच उसकी कलाई पर बंधी हुई थी।

गाइड के बयान से बढ़ा शक

मामले में एक बड़ा मोड़ तब आया जब एक स्थानीय गाइड अल्बर्ट पैड ने बताया कि उसने 23 मई को राजा और सोनम को तीन अन्य पुरुषों के साथ देखा था। अल्बर्ट ने बताया कि चारों पुरुष आगे चल रहे थे, जबकि महिला पीछे थी। वे लोग हिंदी में बातचीत कर रहे थे। अल्बर्ट ने पहले दिन अपनी सेवाएं देने की कोशिश की थी, लेकिन दंपती ने किसी और गाइड को किराए पर ले लिया था।

गाइड ने बताया कि इन लोगों ने शिपारा होमस्टे में रात बिताई और अगली सुबह बिना गाइड के ही लौट गए। इसके बाद वह स्थान जहां से इनका स्कूटर किराए पर लिया गया था, उससे करीब 25 किलोमीटर दूर राजा का शव मिला। यह दूरी शक को और गहरा करने वाला बन गई।

गिरफ्तारियों का सिलसिला

डीजीपी नोंग्रांग ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों को मध्य प्रदेश के इंदौर से पकड़ा गया, जबकि एक अन्य को उत्तर प्रदेश से। सोनम ने गाजीपुर के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सोनम ने ही हत्या के लिए उन्हें सुपारी दी थी।

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि सात दिनों के भीतर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है और महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है। एक और आरोपी की तलाश अब भी जारी है।

पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में अभियान जारी है। एसआईटी टीम गहनता से जांच कर रही है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल टावर लोकेशन की मदद ली जा रही है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )