UP News: सोनभद्र पुलिस की मौजूदगी में युवक को दिनदहाड़े पीटा, हाथ-पैर बांधकर उठाकर ले गए; वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

UP News: सोनभद्र जिले के सबसे व्यस्ततम स्वर्णजयंती चौक पर बुधवार को जो कुछ हुआ, उसने न केवल आम जनता को दहला दिया, बल्कि पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए। चौराहे पर दिनदहाड़े एक युवक को कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटा, उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधे और उसे पिकअप वाहन में लादकर वहां से उठा ले गए। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पूरे घटनाक्रम के दौरान कई पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी हस्तक्षेप नहीं किया। यह पूरी घटना एक वीडियो के माध्यम से सामने आई है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

चौराहे पर हंगामा, पुलिस बनी रही मूकदर्शक

यह सनसनीखेज वारदात जिला मुख्यालय के स्वर्णजयंती चौक पर घटित हुई, जो कि हमेशा ही ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अति संवेदनशील माना जाता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक को बीच चौराहे पर पहले पीटा गया, फिर उसके हाथ-पैर बांध दिए गए और बाद में उसे जबरन एक पिकअप वाहन में डाल दिया गया। इस दौरान युवक के चेहरे पर भय स्पष्ट नजर आ रहा था और उसका पूरा शरीर पसीने से तरबतर था।

वीडियो में यह भी देखा गया कि एक पुलिस वाहन घटनास्थल के पास से गुजरता है और चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी दिखाई देते हैं, लेकिन इनमें से कोई भी युवक की मदद के लिए आगे नहीं आता। यह मूकदर्शक बनी पुलिस की भूमिका को लेकर आम जनमानस में तीव्र नाराजगी देखी जा रही है।

मोबाइल चोरी की चर्चा, पर पुष्टि नहीं

घटनाक्रम के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। हालांकि स्थानीय स्तर पर यह चर्चा जोरों पर है कि युवक पर मोबाइल चोरी का संदेह था, लेकिन इसकी पुष्टि पुलिस ने अब तक नहीं की है। जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें युवक को पिकअप के पिछले हिस्से में रस्सियों से बंधा हुआ देखा जा सकता है। उसकी हालत देखकर साफ झलकता है कि वह डरा हुआ है और घटना से मानसिक रूप से अत्यंत परेशान है।

कोतवाली से चंद कदम की दूरी, लेकिन सुरक्षा नदारद

यह पूरी घटना सदर कोतवाली से महज कुछ कदमों की दूरी पर घटी है। दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन सदर कोतवाल सत्येंद्र राय का स्थानांतरण हुआ था और उन्हें भव्य तरीके से विदाई दी जा रही थी। विदाई समारोह में नगर क्षेत्राधिकारी समेत कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। बावजूद इसके, जिस तरीके से खुलेआम युवक के साथ यह बर्ताव हुआ और किसी ने कुछ नहीं किया, उससे पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

तीन मिनट से अधिक का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच की बात कह रही है। अधिकारियों के अनुसार, युवक कौन था, उसे उठाकर ले जाने वाले लोग कौन थे और उनके इरादे क्या थे, इन सभी सवालों के जवाब जांच के बाद ही सामने आएंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )