UP News: लखनऊ के आलमबाग में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, महिला से बैग लूटने वाला बदमाश गोली लगने से घायल, एक फरार

UP News: लखनऊ के आलमबाग में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, महिला से बैग लूटने वाला बदमाश गोली लगने से घायल, एक फरार

UP News: राजधानी लखनऊ में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को आलमबाग थाना क्षेत्र में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश अनीस के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

एक हफ्ते पहले महिला से की थी बैग लूट

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 6 जून को एक महिला मवैया मेट्रो स्टेशन से ई-रिक्शा में सवार होकर जा रही थी, तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने उसका बैग लूट लिया था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और लुटेरों की तलाश में टीमें गठित की गईं।

मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई

बीती रात पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि महिला से बैग लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी लंगड़ा फाटक की ओर से टीएन बाजपेयी चौक होते हुए मवैया की ओर जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर दी और संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे और हड़बड़ी में उनकी बाइक फिसल गई।

पुलिस पर की फायरिंग, जवाब में चली गोली

बाइक चला रहे एक बदमाश ने मौके पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें अनीस नामक बदमाश के पैर में गोली लग गई। उसे मौके से गिरफ्तार कर नजदीकी लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

हथियार और लूटा हुआ सामान बरामद

पुलिस ने घटनास्थल से एक देशी तमंचा 315 बोर, एक खाली कारतूस, दो जिन्दा कारतूस, 660 रुपये नकद, एक अपाचे मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। बरामद मोबाइल थाना बाजारखाला से संबंधित लूट के मामले से जोड़ा जा रहा है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, घायल अभियुक्त अनीस पर लखनऊ के विभिन्न थानों में लूट और स्नैचिंग से संबंधित करीब दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की जांच लगातार जारी है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )