
UP News: चंदौली जनपद के दो एसडीएम का तबादला, दो नए उप जिलाधिकारियों की तैनाती
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी एवं सक्रिय बनाने के लिए प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा कुल 127 उप जिलाधिकारियों (एसडीएम) का तबादला किया गया है, जिसमें चंदौली जनपद के दो एसडीएम भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, चंदौली जिले में लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे एसडीएम विराट पांडेय और आलोक कुमार का स्थानांतरण कर दिया गया है। एसडीएम विराट पांडेय को गाजियाबाद स्थानांतरित किया गया है, जबकि आलोक कुमार को बरेली भेजा गया है।
एसडीएम विराट पांडेय ने चंदौली में पहले तहसीलदार के रूप में कार्यभार संभाला था। बाद में प्रमोशन के पश्चात वे उप जिलाधिकारी बने। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने प्रशासनिक सख्ती और विकास योजनाओं के प्रभावी संचालन के लिए एक मजबूत और सक्रिय छवि बनाई। आम जनता के बीच उनकी पहचान एक सख्त लेकिन संवेदनशील अधिकारी के रूप में बनी रही।
वहीं, एसडीएम आलोक कुमार की भी शुरुआत तहसीलदार पद से हुई थी और प्रमोशन के बाद उन्होंने उप जिलाधिकारी का दायित्व निभाया। ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी जनसुनवाई व्यवस्था और सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में उनकी भूमिका सराहनीय रही। दोनों अधिकारियों ने अपने कार्यकाल में जनहित से जुड़ी नीतियों को धरातल पर उतारने का प्रयास किया।
अब इन अधिकारियों की जगह दो नए एसडीएम को चंदौली में नियुक्त किया गया है। विनय कुमार मिश्रा, जो अब तक संभल जिले में तैनात थे, को चंदौली का नया उप जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं विजय कुमार द्विवेदी, जो बाराबंकी में कार्यरत थे, को भी चंदौली भेजा गया है।