
UP News: रायबरेली में करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, गांव में छाया मातम
UP News: रायबरेली जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे ने दो परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया। खेत में ट्यूबवेल चलाते समय करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक किसान अपने खेत में सिंचाई के लिए गया था।
घटना की जानकारी के अनुसार, 63 वर्षीय राधेश्याम चौधरी, निवासी पूरे उम्मेद मजरे देदौर, अपने खेत में सिंचाई करने के लिए ट्यूबवेल चलाने गए थे। जैसे ही उन्होंने ट्यूबवेल का स्टार्टर ऑन किया, अचानक उसमें करंट दौड़ गया और वे उसकी चपेट में आ गए।
राधेश्याम को करंट में झुलसता देख 35 वर्षीय संत लाल, निवासी ग्राम लोहारा मऊ, उन्हें बचाने के लिए दौड़े। लेकिन दुर्भाग्यवश वे भी करंट की चपेट में आ गए। दोनों ही गंभीर रूप से झुलस गए और मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल रायबरेली पहुंचाया।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों ने तोड़ा दम
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां का माहौल शोक और चीख-पुकार से भर गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गुरुबख्शगंज पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में करंट लगने को हादसे की वजह बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने तकनीकी कारणों की भी जांच शुरू कर दी है।
गांवों में पसरा मातम, परिजनों की मांग — हो पूरी जांच
इस हादसे के बाद पूरे उम्मेद और लोहारा मऊ गांवों में मातम छा गया। राधेश्याम चौधरी और संत लाल के निधन से ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हादसे की पूरी तरह जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।