
UP News: बहन आत्मदाह की तैयारी कर रही थी, भाई बना रहा था वीडियो – महिला पत्रकार ने लगाए गंभीर आरोप, FIR दर्ज
UP News: राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसने पुलिस प्रशासन से लेकर आम जनमानस तक को हिलाकर रख दिया। पीलीभीत से आई महिला पत्रकार सुमित्रा कौर ने मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस ने समय रहते महिला को बचा लिया, लेकिन इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, पीलीभीत के हजारा क्षेत्र की निवासी पत्रकार सुमित्रा कौर ने आरोप लगाया है कि 23 अप्रैल की रात उनके घर में कुछ पुलिसकर्मी जबरन घुस आए थे। उनके साथ कुछ अज्ञात लोग भी थे। सुमित्रा का आरोप है कि पुलिसकर्मियों और उनके साथियों ने परिवार को गन प्वाइंट पर लेकर ना केवल मारपीट की, बल्कि महिला के साथ अभद्रता भी की। पीड़िता ने बताया कि जब वह और परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे, तब कुछ लोगों ने उसके गुप्तांगों को छूने की कोशिश की। शोर मचाने पर बाकी परिजन जागे और विरोध करने पर बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए पीड़िता के कुंडल छीन लिए और बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से भाग निकले।
इस घटना के बाद सुमित्रा कौर ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन पीड़िता का आरोप है कि पुलिस अधिकारियों ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
लखनऊ में आत्मदाह की कोशिश, भाई भी था साथ
पुलिस की निष्क्रियता से परेशान होकर सुमित्रा कौर ने लखनऊ आने का फैसला किया। पूछताछ में उसने बताया कि यह कदम उसने अपने भाई संदीप सिंह के कहने पर उठाया। दोनों ने मिलकर इस योजना को अंजाम देने की योजना बनाई थी। सोमवार को मुख्यमंत्री आवास के सामने सुमित्रा आत्मदाह करने की तैयारी में थी, तभी मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे ज्वलनशील पदार्थ छीनकर बचा लिया और उसे गौतमपल्ली थाने ले गई।
भाई बना रहा था वीडियो, पुलिस ने छीना मोबाइल
पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची, तब महिला के पास उसका भाई संदीप भी मौजूद था। पुलिसकर्मियों ने देखा कि संदीप अपनी बहन के आत्मदाह के प्रयास का वीडियो बना रहा था। पुलिस ने तुरंत उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया और जांच की, जिसमें आत्मदाह की कोशिश का वीडियो पाया गया। इसके आधार पर पुलिस ने संदीप सिंह के खिलाफ आत्मदाह के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया।
भाई के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
गौतमपल्ली थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इतनी संवेदनशील जगह पर आत्मदाह का प्रयास गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। इस कारण मौके पर यातायात प्रभावित हुआ और शांति व्यवस्था भी भंग हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला के भाई संदीप सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 126(2), 226 और 353(1)(b) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना के बाद गौतमपल्ली पुलिस ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी और पीलीभीत पुलिस को सूचित कर सुमित्रा और उसके भाई को सौंप दिया गया। इस बीच, सुमित्रा के आरोपों की गंभीरता को देखते हुए मामले की गहन जांच की बात कही जा रही है।