UP News: नौचंदी मेले में गुब्बारे बेच रहे पिता की गोद उजड़ी, डेढ़ साल की बेटी काजल को तेज रफ्तार कार ने कुचला

UP News: नौचंदी मेले में गुब्बारे बेच रहे पिता की गोद उजड़ी, डेढ़ साल की बेटी काजल को तेज रफ्तार कार ने कुचला

UP News: मेरठ, नौचंदी मेले की चहल-पहल के बीच मंगलवार देर रात एक ऐसा मंजर सामने आया, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। राजस्थान से मेरठ आए एक व्यक्ति की डेढ़ साल की मासूम बेटी काजल की तेज रफ्तार कार से कुचले जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। हादसा थाना नौचंदी क्षेत्र के राघवकुंज कॉलोनी के पास उस समय हुआ, जब मासूम बच्ची अपने पिता के पास खेल रही थी और पिता मेले में गुब्बारे बेचने में व्यस्त थे।

तेज रफ्तार कार ने रौंदा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक एक ईको स्पोर्ट्स कार काफी तेज रफ्तार से आई और सीधे बच्ची को रौंदते हुए निकल गई। घटना होते ही वहां हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत बच्ची को पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। काजल की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और मेले की रौनक मातम में बदल गई।

आरोपी चालक हिरासत में, वाहन सीज

सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान बागपत निवासी शिवम सिरोही के रूप में हुई है। पुलिस ने कार को भी मौके से कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।

नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस दर्दनाक हादसे के बाद नौचंदी मेले में आए लोगों में ग़म और गुस्से का माहौल बन गया। कई लोगों ने मेला प्रशासन पर सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना था कि मेले में भारी भीड़ के बीच वाहनों की आवाजाही पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिससे ऐसे हादसे हो रहे हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )