UP News: युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव रखकर किया सड़क जाम, हत्या का आरोप

UP News: युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव रखकर किया सड़क जाम, हत्या का आरोप

UP News: जालौन जिले के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत हत्या की गई है। वहीं पुलिस इस घटना को महज एक सड़क दुर्घटना बता रही है।

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात को बंगरा निवासी 19 वर्षीय अंकित की एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल अवस्था में उसे माधौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसे स्थिति गंभीर होने पर उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

कौन था मृतक अंकित?

अंकित मूल रूप से कानपुर नगर के ग्राम सरसौल का रहने वाला था। कई वर्ष पहले उसके माता-पिता की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद वह अपने मामा राम अवतार के साथ बंगरा में रहने लगा था। वह पास के ही एक पेट्रोल पंप पर काम करता था और यहीं से अपना जीवन यापन कर रहा था।

मंगलवार रात वह किसी काम से कुठौंदा गांव की ओर गया हुआ था। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई, और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

परिजनों का गुस्सा और सड़क जाम

गुरुवार सुबह अंकित के परिजन शव लेकर माधौगढ़-बंगरा रोड पर पहुंच गए और सड़क पर ही शव रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और साफ तौर पर कहा कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं बल्कि योजनाबद्ध हत्या है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस मामले को गलत दिशा में ले जाकर इसे सड़क दुर्घटना साबित करना चाहती है, जिससे असली आरोपित बच निकलें। घटना की जानकारी मिलते ही माधौगढ़ सीओ रामसिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने गुस्साए परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया और काफी देर तक समझाने-बुझाने के बाद जाम को खुलवाया गया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )