
UP News: मकान में बन रहे थे अवैध हथियार, STF और पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में असलहे-कारतूस बरामद
UP News: लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र स्थित कस्बा इलाके में गुरुवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस ने एक घर में चल रहे अवैध हथियार बनाने के बड़े रैकेट का खुलासा किया। पुलिस को इस गोरखधंधे की सूचना मुखबिर के ज़रिए मिली थी, जिसके बाद मलिहाबाद और रहीमाबाद थाने की पुलिस टीमों ने मौके पर तत्काल कार्रवाई करते हुए छापा मारा।
सूचना मिलते ही यूपी एसटीएफ (STF) की टीम भी तुरंत हरकत में आई और भारी पुलिस बल के साथ संदिग्ध मकान और उसके आसपास के इलाकों को खाली कराकर घेराबंदी की गई। आनन-फानन में घर के भीतर छापा मारा गया, जहां से पुलिस को भारी मात्रा में अवैध असलहे, गोलियां और हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए।
पुलिस ने आरोपी को मौके से पकड़ा
पुलिस की इस छापेमारी में घर का मालिक सलाहुद्दीन उर्फ लाला नाम का व्यक्ति पकड़ा गया है। सलाहुद्दीन को हिरासत में लेकर पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध हथियार निर्माण के काम में लिप्त था।
अपर पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) ने जानकारी देते हुए बताया कि, “मकान के अंदर से बड़ी संख्या में बने हुए हथियार, कच्चा माल और गोलियां मिली हैं। इसके साथ ही हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले कई औजार भी जब्त किए गए हैं।”
इलाके में अफरा-तफरी, सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम
घटना की जानकारी मिलते ही मलिहाबाद और रहीमाबाद के अलावा आसपास के कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और क्षेत्र को पूरी तरह से घेर लिया। इलाके के लोगों को सुरक्षा के मद्देनज़र घर खाली करने के लिए कहा गया। देर रात तक पुलिस और STF की टीम घर के अंदर तलाशी अभियान में जुटी रही।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह इन हथियारों को कहां और किन लोगों को सप्लाई करता था। साथ ही यह भी जांच हो रही है कि इस गोरखधंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।