प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री समर्थन मंच का अवध क्षेत्रीय कार्यालय बाराबंकी में हुआ उद्घाटन, ‘11 साल बेमिसाल’ का मनाया गया उत्सव

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री समर्थन मंच का अवध क्षेत्रीय कार्यालय बाराबंकी में हुआ उद्घाटन, ‘11 साल बेमिसाल’ का मनाया गया उत्सव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफल 11 वर्ष पूरे होने के मौके पर ‘प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री समर्थन मंच’ (PMCM Support Manch) ने एक भव्य कार्यक्रम के साथ बाराबंकी में अवध क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। यह आयोजन देवा-चिनहट रोड स्थित श्री श्याम कैफे, रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के पास, संपन्न हुआ। कार्यक्रम को “11 साल बेमिसाल” शीर्षक दिया गया था, जो प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों का प्रतीक बना।

भारी जनसंपर्क और उत्साह का माहौल

कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों से लेकर समाज के प्रमुख चेहरे बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह के साथ-साथ एक विशाल जनसभा और भंडारे का आयोजन भी हुआ, जिसमें लोगों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। माहौल में देशभक्ति और समर्थन की भावना साफ नजर आ रही थी।

विशिष्ट अतिथियों ने दी गरिमामयी उपस्थिति

इस विशेष अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, नोडल ऑफिसर, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश थीं। इनके अलावा मंच पर निम्नलिखित विशिष्ट अतिथिगण ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई:

  • श्री अखिलेश सिंह जी
  • श्री मानवेन्द्र सिंह जी, प्रांतीय संगठन महामंत्री, बजरंग दल
  • श्री शिवम सिंह जी, जिला सह-संयोजक, बजरंग दल, बाराबंकी
  • श्री इन्द्रेश सिंह जी, संगठन महामंत्री, विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय अध्यक्ष, सनातन भगवा रक्षक महासंघ

इन सभी ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और उपलब्धियों की सराहना करते हुए भविष्य में मंच की भूमिका को और प्रभावी बनाने का संकल्प लिया।

आयोजन को सफल बनाने वालों की अहम भूमिका

कार्यक्रम की सफलता में कई लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनमें प्रमुख रूप से श्री सत्यम वर्मा, श्री दिव्यांशु वर्मा और श्री मनोज सिंह शामिल रहे। इनके प्रयासों से आयोजन सुव्यवस्थित और जनभावनाओं से जुड़ा हुआ रहा।

PMCM समर्थन मंच की मुख्य टीम

कार्यक्रम की आयोजन टीम में PMCM समर्थन मंच के पदाधिकारी पूरी तरह से सक्रिय रहे। विशेष रूप से:

  • डॉ. तेज सिंह, जिला प्रभारी, बाराबंकी
  • श्री रविन्द्र कुमार, प्रभारी, लखनऊ मंडल
  • श्री गंगा प्रसाद दीक्षित, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष, बाराबंकी
  • श्री प्रतीक जी, वरिष्ठ प्रदेश सचिव
  • श्री शिवम् वर्मा, लखनऊ मंडल अध्यक्ष एवं अवध क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख

शिवम् वर्मा इस आयोजन के मुख्य आयोजक भी रहे। उन्होंने मंच के क्षेत्रीय विस्तार के इस कदम को कार्यकर्ताओं और जनता के लिए एक नई दिशा बताई।

अवध में मजबूती की नई शुरुआत

PMCM समर्थन मंच के अवध क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना को संगठन के लिए एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। इससे न केवल मंच की संगठनात्मक पकड़ मजबूत होगी, बल्कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों, योजनाओं और विज़न को ज़मीनी स्तर तक पहुंचाने में भी गति आएगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )