
UP News: लखनऊ में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, लखनऊ से अयोध्या जा रही ट्रेन की खिड़की का शीशा टूटा, सहम गए यात्री
UP News: देश की सबसे हाईटेक और तेज रफ्तार ट्रेनों में शुमार वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर असामाजिक तत्वों के निशाने पर आ गई। सोमवार को अयोध्या से आनंद विहार (दिल्ली) जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22425) पर लखनऊ के आलमबाग पश्चिम केबिन के पास पथराव की घटना सामने आई, जिसमें ट्रेन की एक खिड़की का शीशा टूट गया। घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई और रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है।
पथराव में चेयरकार बोगी C-11 की खिड़की क्षतिग्रस्त
घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन अयोध्या से रवाना होकर लखनऊ के आउटर क्षेत्र चारबाग के पास से गुजर रही थी। इस दौरान अचानक कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पत्थर बरसाए। पत्थरबाजी में चेयरकार कोच C-11 की खिड़की का शीशा चकनाचूर हो गया। खिड़की के पास बैठे यात्री – सीट नंबर 30, 31 और 32 पर सवार लोग – अचानक हुई इस घटना से बेहद डर गए। यात्रियों ने तुरंत मामले की जानकारी ट्रेन में मौजूद सुरक्षाकर्मियों और आरपीएफ कंट्रोल रूम को दी।
यात्री ने दी सूचना, तुरंत पहुंची RPF टीम
ट्रेन में सवार यात्री निर्मेश ने सबसे पहले RPF को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच शुरू की। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।
CCTV फुटेज खंगाल रही है टीम
RPF की टीम ने पथराव के बाद ट्रेन में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के इलाकों में लगे कैमरों और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। जांच के दायरे में आलमबाग क्षेत्र के कुछ संदिग्ध स्थान भी शामिल किए गए हैं।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
गौरतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटनाएं कोई नई नहीं हैं। इससे पहले मेरठ और प्रयागराज जैसे शहरों में भी वंदे भारत ट्रेन पर इसी तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इन घटनाओं में कई बार पुलिस ने उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया है। बावजूद इसके, सुरक्षा व्यवस्था में लगातार चूक की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो चिंता का विषय बनी हुई हैं।