Om Prakash Rajbhar Death: गोली मार दूंगा…योगी सरकार के मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, बेटे ने लगायी जेड प्लस सुरक्षा की गुहार
Om Prakash Rajbhar Death: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर को जान से मारने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए योगी सरकार के मंत्री को यह धमकी दी गयी है। (Om Prakash Rajbhar Death) पोस्ट में लिखा गया है कि ओपी राजभर को गोली मार दूंगा। कैबिनेट मंत्री को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद हड़़कंप मचा हुआ है।
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को धमकी मिलने पर उनके बेटे अरूण राजभर ने बताया कि इस संबंध में रसड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। वहीं अरूण राजभर ने इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है। (Om Prakash Rajbhar Death) जिसमें उन्होंने अपने पिता ओम प्रकाश राजभर की जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। वहीं योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री को जान से मारने की धमकी मिलने के संबंध में बलिया के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जल्द ही सोशल मीडिया पर धमकी देने का शख्स का पता चल जाएगा।