
R Ashwin retires from IPL: र आश्विन ने आईपीएल से लिया संन्यास, अब भारत में नहीं, दूसरे देश के टी-20 में लेंगे भाग…
R Ashwin retires from IPL: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन ने IPL से भी संन्यास ले लिया है। IPL में पांच अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके अश्विन ने इसकी जानकारी ट्वीट पर पोस्ट करके दी है। (R Ashwin retires from IPL) साथ ही में उन्होंने ये भी बताया है कि वह अब पूरे विश्व के अलग-अलग फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते हुए दिख सकते हैं।
Also Read – Anant Ambani Video: अंनत अंबानी का वीडियो देख लोगों ने उड़ाया मजाक कहा-आदिवासी तेल लगाओं पहले
अश्विन ने अपने पोस्ट में आगे लिखते हुए कहा, “मैं सभी फ्रेंचाइज़ियों को इतने सालों की शानदार यादों और संबंधों के लिए धन्यवाद करता हूं, और सबसे बढ़कर IPL और BCCI को, जो उन्होंने मुझे आज तक दिया है। (R Ashwin retires from IPL) आगे जो भी मेरे सामने है, उसका पूरा आनंद लेने और उसका पूरा फायदा उठाने के लिए उत्सुक हूं।”
IPL में आर अश्विन के आंकड़े
जानकारी के मुताबिक, दिग्गज स्पिनरों में से एक अश्विन ने IPL टूर्नामेंट के इतिहास में कुल 187 विकेट लिए, जिससे उन्होंने पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में अपने करियर का समापन किया। (R Ashwin retires from IPL) इसके साथ ही उन्होंने 5 अलग-अलग टीमों के लिए 16 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। अश्विन ने अपने IPL करियर में एक सीजन में 20 विकेट (साल 2011) लेने का जबरदस्त कमाल दिखाया है। अभी हाल ही में भारतीय स्पिनर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था।
Also Read – Gorakhpur News: मारपीट में घायल आप नेता की मौत के बाद भारी हंगामा, थानेदार का सिर फटा
IPL 2025 में CSK की टीम की ओर से खेले थे अश्विन
IPL 2025 में अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी का अहम भाग थे। CSK ने मेगा ऑक्शन में अश्विन को तकरीबन 9.75 करोड़ में खरीदा था। (R Ashwin retires from IPL) हालांकि इस बार उनका प्रदर्शन पहले जितना अच्छा नहीं रहा। IPL 2025 में अश्विन को 9 मैचों में खेलने का अवसर मिला, जहां उन्होंने करीब 7 विकेट अपने नाम किए थे। CSK के अलावा अश्विन इस लीग में दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए भी खेल चुके हैं।