Vaishno Devi Landslide: बेटा-बेटी और बहन मदद के लिए चिल्लाते रहे लेकिन…’, परिजनों ने बताया अपनों को खोने का दर्द

Vaishno Devi Landslide: बेटा-बेटी और बहन मदद के लिए चिल्लाते रहे लेकिन…’, परिजनों ने बताया अपनों को खोने का दर्द

 

Vaishno Devi Landslide: बेटा-बेटी और बहन मदद के लिए चिल्लाते रहे लेकिन...', परिजनों ने बताया अपनों को खोने का दर्द

Vaishno Devi Landslide: श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग के अर्धकुंवारी मार्ग पर मंगलवार को भूस्खलन ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं।

हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के शवों को उनके पैतृक घर भेजने से पहले जम्मू के जीएमसी अस्पताल के शवगृह में लाया गया। (Vaishno Devi Landslide) इस दौरान शवों के साथ आए स्वजनों को देख कर माहौल बेहद गमगीन बन गया।

बिहार के समस्तीपुर निवासी पवन देवी की स्थिति बेहद हृदयविदारक थी। वह 14 स्वजनों के साथ माता के दरबार के दर्शन के लिए आई थीं। (Vaishno Devi Landslide) यात्रा उत्साह और भक्ति के साथ जारी थी, लेकिन भूस्खलन ने सब कुछ बदल दिया। उन्होंने बताया, जैसे ही सब अर्धकुंवारी मार्ग पर पहुंचे तो अचानक जोरदार धमाके के साथ पहाड़ का एक हिस्सा धंसकर गिर पड़ा।

Also Read – Premanand Ji Maharaj Satsang: हर जीव में बसता है भगवान, प्रेमानंद महाराज का करुणा भरा संदेश

‘चार परिजनों का कुछ पता नहीं’

आंखों के सामने बेटी, बहन और उसका बेटा मलबे में दब गए। उन्हें बचाने के लिए चीखती-चिल्लाती रहीं, लेकिन कुछ ही पल में सब खत्म हो गया। (Vaishno Devi Landslide) हादसे में जहां उनके तीन अपनों की मौत हो गई, वहीं साथ आए चार स्वजनों का कोई पता नहीं चल पाया है।

पवन देवी के साथ उनके पति मोहन राय भी अस्पताल में मौजूद रहे, (Vaishno Devi Landslide) जो पत्नी को संभालने की कोशिश करते दिखे, लेकिन उनकी आंखों से छलकते आंसू भी उनके गहरे दर्द को बयां कर रहे थे।

इस पूरे घटनाक्रम में अन्य मृतकों के स्वजनों की स्थिति भी बेहद खराब रही। किसी ने भाई खोया तो किसी ने बेटा और बहू। हर व्यक्ति के चेहरे पर गम और सदमे की लकीरें साफ नजर आ रही थीं।

Also Read – Ganesh Chaturthi 2025: गणपति बप्पा की स्थापना, पूजा और विसर्जन का शास्त्रीय विधान

सुरक्षा के हों ठोस इंतजाम

स्थानीय प्रशासन ने शवों की पहचान और औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उन्हें उनके पैतृक स्थानों की ओर रवाना करने की तैयारी शुरू कर दी। (Vaishno Devi Landslide) यह हादसा पूरे क्षेत्र को झकझोर गया है। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों का कहना है कि अर्धकुंवारी मार्ग पर सुरक्षा के ठोस इंतजाम किए जाने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी को रोका जा सके।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )