Jammu Kashmir Encounter: भारतीय सेना का आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब, गुरेज में मार गिराए दो आतंकी

Jammu Kashmir Encounter: भारतीय सेना का आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब, गुरेज में मार गिराए दो आतंकी

भारतीय सेना का आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब, गुरेज में मार गिराए दो आतंकी

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर में आज गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें बड़ी कामयाबी हासिल हुई। सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। (Jammu Kashmir Encounter) आतंकियों के घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने मिलकर यह ऑपरेशन शुरू किया था।

आतंकियों ने की फायरिंग, जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

खुफिया जानकारी मिलने के बाद भारतीय सेना और पुलिस द्वारा शुरू हुए ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सेना पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी। (Jammu Kashmir Encounter) इसके जवाबी कार्रवाई में सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। हालांकि, इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

Also Read – Chandauli News: पुलिस को मिली बड़ी सफलताः दो करोड़ की हेरोइन जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उन्हें घुसपैठ के बारे में खुफिया जानकारी दी थी। इसके बाद सेना और पुलिस ने मिलकर गुरेज सेक्टर में एक संयुक्त अभियान चलाया। (Jammu Kashmir Encounter) इसमें हमारे बहादुर जवानों ने जैसे ही कुछ संदिग्ध हरकत देखी, उन्होंने तुरंत चुनौती दी। इसके जवाब में आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन, हमारे जवानों ने हिम्मत नहीं हारी और प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की। इस जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकी मारे गए।

Also Read – Mother Teresa Story: मदर टेरेसा का जीवन और योगदान की पूरी कहानी

लगातार हो रहा आतंकियों का सफाया

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराया हो। हाल के दिनों में आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इससे पहले 2 अगस्त को कुलगाम में एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी मारे गए थे, (Jammu Kashmir Encounter) हालांकि इस दौरान हमारे दो जवान भी शहीद हुए थे। यह मुठभेड़ 12 दिनों तक चली थी और इसे हाल के सालों का सबसे लंबा ऑपरेशन माना गया था।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )