
Lucknow News: लखनऊ के गोसाईगंज में नदी में नहाने गए 2 बच्चे डूबे, मासूमों की मौत से पूरे गांव में पसरा मातम
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के अलग अलग इलाकों में मानसून सीजन के चलते समय समय पर हो रही मूसलाधार बारिश के बीच नदी और तालाबों में पानी का बहाव काफी तेज हो चुका है। बावजूद इसके लापरवाही पूर्वक नदी में नहाने जाने वाले लोग अक्सर गहराई में जाने से डूब जाते हैं। बीते दिनों इंदिरा नहर में हुए हादसे के बाद एक बड़ा हादसा लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में हो गया, जहां गोसाईगंज थाना क्षेत्र के लोधपुरवा गांव में शुक्रवार सुबह लोनी नदी में नहाने पहुंचे 3 बच्चे पानी का बहाव तेज और गहराई अधिक होने के चलते डूब गए। (Lucknow News) बताया जाता है कि एक बच्चे को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया, लेकिन 2 बच्चों की डूबकर मौत हो गयी।
Also Read – Major Dhyan Chand:”जिसने भारत को ओलंपिक में सुनहरा इतिहास दिया – मेजर ध्यानचंद “
नदी में नहाने गए 3 बच्चे डूबे, 1 को सुरक्षित निकाला गया बाहर
बताया जाता है कि बच्चों को डूबता देख आसपास से गुजर रहे लोगों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को बचाने की कोशिश में जुट गए। आनन फानन में घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी। (Lucknow News) मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से बच्चों को बाहर निकालने का रेस्क्यू अभियान शुरू किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो बच्चे पानी की गहराई में जाने से डूब गए।
गोताखोरों की मदद से दो शव निकले बाहर, गांव में पसरा मातम
स्थानीय गोसाईगंज थाना पुलिस व गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे 2 बच्चों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। क्षेत्राधिकारी दक्षिणी जोन ने फोर्स को तैनात कर दिया है ताकि गांव में तनाव न बढ़े और स्थिति शांत बनी रहे। (Lucknow News) वहीं, दो मासूमों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद प्रशासन ने नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और नहाने पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी न हो।