Virat Kohli: विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी: 4 जून ने खुशनुमा पल को जख्मी बना दिया

Virat Kohli: विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी: 4 जून ने खुशनुमा पल को जख्मी बना दिया

विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी: 4 जून ने खुशनुमा पल को जख्मी बना दिया

Virat Kohli: IPL के 3 महीने बाद विराट कोहली ने अपने एक्स अकाउंट पर एक भावनात्मक पोस्ट की, इसमें उन्होंने 4 जून को बेंगलूरु में आईपीएल में आरसीबी की जीत के दौरान हुई भगदड़ दुर्घटना पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। (Virat Kohli) इसमें उन्होंने उस दुर्घटना में जान गवाने वाले 11 लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

विराट कोहली ने अपने अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा: Nothing in life really prepares you for a heartbreak like June 4th, विराट कोहली ने लिखा कि जो दिन हमारी फ्रेंचाइसी के लिए सबसे ज्यादा खुशी वाला होना चाहिए था, वह एक त्रासदी के रुप में बदल गया। मैं उन सभी परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूँ, जिन्होंने अपने घरवालों को खोया है। (Virat Kohli) आपकी हानि अब हमारी कहानी का हिस्सा बन गई है।

Also Read – Rapido Rider: रैपिडो बुक करने पर आया ‘पियक्कड़’ राइडर, उसे पीछे बिठा खुद बाइक चलाकर घर पहुंचा कस्टमर

खुशनुमा पल मातम में बदल गये

“What should’ve been the happiest moment in our franchise’s history… turned into something tragic” विराट कोहली का बयान दर्शाता है कि कैसे IPL ट्राफी का सबसे खुशनुमा पल उनके जीवन के सबसे बड़े दुख में बदल गया। विराट कोहली ने खुलकर कहा कि वे पीड़ित परिवार वालों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते है (Virat Kohli) उन्होंने वचन भी लिया कि अब आगे बढ़ने का रास्ता बहुत ही समझदारी, सम्मान और जिम्मेदारी का होगा।

Also Read – Baghpat News: किशोरी से छेड़छाड़ व चाकू से हमला, हालत गंभीर, आरोपी फरार

RCB की पहल – आरसीबी केयर्स और मुआवजा

RCB ने पहले ही घोषणा की थी कि इस घटना में जान गवांने वाले लोगो के परिवारों को रु25 लाख मुआवजा दिया जाएगा। (Virat Kohli) लेकिन अब आरसीबी ने “RCB Cares” नामक एक पहल की शुरुआत की है इस संस्था का मुख्य लक्ष्य भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकना है।

इस घटना के बाद पुलिस ने RCB, KSCA(Karnataka state cricket association)और DNA Entertainment pvt. Ltd. पर FIR दर्ज कर कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। FIR में पुलिस ने यह बताया कि पुलिस ने समारोह की अनुमति खारिज कर दी थी ,लेकिन उसके बाद भी आयोजकों ने इसको अनसुना कर दिया था। (Virat Kohli) इस घटना में कई अधिकारियों को गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। जिसमें आरसीबी के मार्केटिंग हेड Nikhil sosale, DNA Entertainment के Sunil Mathew, kiran kumar और Sumanth शामिल है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )