Air India Express emergency landing: बाल-बाल बची 161 यात्रियों की जान, इंदौर में एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की आपातकालीन लैंडिंग

Air India Express emergency landing: बाल-बाल बची 161 यात्रियों की जान, इंदौर में एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की आपातकालीन लैंडिंग

Air India Express emergency landing: इंदौर में शुक्रवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान ने आपातकालीन लैंडिंग की। विमान का एक इंजन दिल्ली जाते समय हवा में बंद हो गया था, जिसके बाद उसे इंदौर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारने का फैसला लिया गया। विमान में 161 यात्री सवार थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान (AXB 1028) जैसे ही पायलट ने एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को इंजन में खराबी की सूचना दी, एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया।(Air India Express emergency landing) इस जानकारी के बाद एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और सीआईएसएफ की टीम तुरंत सक्रिय हो गई।

Also Read –Balrampur News:बलरामपुर में बारह रबी-उल-अव्वल की धूम, जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर उत्साह, घरों से लेकर दुकानों तक जगमग

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, विमान में तकनीकी खराबी के कारण उसे इंदौर एयरपोर्ट पर सुबह 09:54 बजे सुरक्षित लैंड कराया गया। एटीसी कंट्रोल से सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सभी सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। विमान फिलहाल रनवे-02 पर खड़ा है और तकनीकी टीम खराबी की जांच कर रही है।(Air India Express emergency landing) यह घटना जून में अहमदाबाद में हुए एक विमान हादसे की याद दिलाती है, जिसमें एक विमान के दोनों इंजन टेक ऑफ के बाद बंद हो गए थे। उस दुर्घटना में एकमात्र यात्री को छोड़कर बाकी सभी की मौत हो गई थी, और विमान एक मेडिकल कॉलेज के कैंपस में गिर गया था।

Also Read –Lalu Yadav: ‘वोट चाहिए बिहार से और फैक्ट्री लगाएंगे गुजरात में’ लालू यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )